सासाराम : सासाराम के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बेलाढी नहर में शुक्रवार को 19 वर्षीय जो युवक नहाने के दौरान डूब गया था। उसका शव अंतत: आज बरामद किया गया है। एसडीआरएफ की मेहनत रंग लाई। लगभग 36 घंटे से अधिक समय के बाद युवक रवि रंजन का शव मिला है। बता दें कि सासाराम के एक क्रिकेट अकादमी में रहकर यह क्रिकेट खेलना सीख रहा था। ये झारखंड के बोकारो का रहने वाला था। शुक्रवार को नहर में नहाने के दौरान गहरे पानी में चले जाने के कारण वह डूब गया था। अंतत: एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंचकर उसे आज निकली है। शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है।
Highlights
बोकारो का रहने वाला है रवि रंजन यादव, सासाराम में रहकर अकादमी में सीखता था क्रिकेट
आपको बता दें कि झारखंड के बोकारो का रहने वाला रवि रंजन यादव सासाराम के एक क्रिकेट अकादमी में रहकर क्रिकेट सीखता था। शुक्रवार की शाम दोस्तों के साथ नहर में स्नान करने के लिए गया था। इसी दौरान गहरे पानी में चले जाने से वह डूब गया। जिसकी तलाश जारी है। उधर, परिजन काफी परेशान है। जैसे-जैसे समय बीत रहा है, परिजनों का मन विचलित हो रहा है। स्थानीय लोगों का कहना है कि 36 घंटा से अधिक समय बीत गया लेकिन अभी तक रवि रंजन का कुछ पता नहीं चला है।

यह भी पढ़े : ताराचंडी व बुढ़वा महादेव मंदिर के आसपास दिखे दो तेंदुआ, CCTV में कैद…
यह भी देखें :
सलाउद्दीन की रिपोर्ट