RANCHI: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से पूछताछ से पहले रांची में
ईडी दफ्तर की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. सीआरपीएफ,
रैप और जैप के करीब दो सौ जवानों को इसके लिए
तैनात किया गया है. अवैध खनन मामले में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन
से पूछताछ से पहले जिस तरह से रांची में झारखंड मुक्ति मोर्चा के
कार्यकर्ता जमा हो रहे हैं उसे देखते हुए खासतौर से सुरक्षा व्यवस्था को मुस्तैद किया गया है.
रांची पुलिस को भी पर रखा गया अलर्ट मोड पर
कार्यकर्ताओं के महाजुटान को देखते हुए रांची पुलिस को भी
अलर्ट मोड पर रखा गया है. इस बीच पटना और दिल्ली से
प्रवर्तन निदेशालय के बड़े अधिकारी हेमंत सोरेन से पूछताछ
के लिए रांची पहुंच चुके हैं. सुबह 11 बजे के बाद हेमंत सोरेन
के ईडी दफ्तर पहुंचने की संभावना है. इससे पहले वो मीडिया
से भी रूबरू होंगे और इसी माध्यम से कार्यकर्ताओं को भी संबोधित करेंगे. 11 बजे सत्तापक्ष के विधायकों को CM आवास पर बुलाये जाने की भी खबर है. सम्भावना जताई जा रही है कि एकजुटता दिखाने के लिए सभी विधायक हेमंत सोरेन के साथ ED दफ्तर तक आ सकते हैं. हेमंत सोरेन से अवैध खनन से जुड़े मनीलॉन्ड्रिंग मामले में पूछताछ की जानी है. इससे पहले बुधवार को पूरे दिन राजनीतिक गहमा-गहमी बनी रही. शाम में मुख्यमंत्री आवास में यूपीए विधायक दल की बैठक हुई. इसमें मौजूदा राजनीतिक हालात और आगे की संभावित परिस्थितियों और रणनीति पर चर्चा की गई. इससे पहले झारखंड मुक्ति मोर्चा विधायक दल और कांग्रेस विधायक दल की भी अलग से बैठकें हुई. आज सत्तापक्ष के विधायकों को रांची में रहने के भी निर्देश जारी किए गए हैं.
रिपोर्ट: करिश्मा
आदिवासियों पर मुकदमा दर्ज करना सरकार की नाकामी- बाबूलाल मरांडी