Thursday, August 7, 2025

Related Posts

Seraikela: नक्सलियों की बड़ी साजिश नाकाम, 44 आईईडी बम बरामद कर किए गए डिफ्यूज

Seraikela: जिले के दलभंगा ओपी (कुचाई थाना) के सीमावर्ती पहाड़ी क्षेत्र में पुलिस और सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी मिली है। सुरक्षाबलों ने संयुक्त सर्च ऑपरेशन चलाकर नक्सलियों द्वारा छिपाए गए 44 आईईडी बम बरामद किए हैं।

Seraikela: 44 आईईडी बम बरामद कर किए गए डिफ्यूज

जानकारी के अनुसार, गुप्त सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की गई, जिसमें सरायकेला-खरसावां पुलिस, चाईबासा पुलिस, झारखंड जगुआर, सीआरपीएफ और एसएसबी की टीमें शामिल थीं। सर्च ऑपरेशन के दौरान नीले रंग के प्लास्टिक कंटेनर में छिपाकर रखे गए कुल 44.5 किलोग्राम विस्फोटकों को बरामद किया गया। इनमें 1.5 किलो वजनी के 15 आईईडी बम, 1 किलो वजनी के 15 आईईडी बम और 500 ग्राम वजनी के 14 आईईडी बम शामिल हैं।

Seraikela: नक्सलियों की बड़ी साजिश नाकाम

बताया जा रहा है कि सभी IED बम को बम निरोधक दस्ते की सहायता से मौके पर ही नष्ट कर दिया गया। जंगल में विस्फोटकों को निष्क्रिय करते समय जोरदार धमाका हुआ, जिसकी गूंज काफी दूर तक सुनाई दी और पूरा क्षेत्र धुएं से भर गया। बरामदगी वाली जगह पश्चिमी सिंहभूम और सरायकेला-खरसावां जिले की सीमा पर स्थित है, जो नक्सल प्रभावित क्षेत्र माना जाता है।

127,000FansLike
22,000FollowersFollow
587FollowersFollow
562,000SubscribersSubscribe