7.60 लाख रुपये लेकर पोस्ता वाहन छोड़ने का आरोप
Chandil : चांडिल थाना प्रभारी पर गंभीर आरोप – झारखंड के डीजीपी ने राज्यभर के पुलिस पदाधिकारियों को सख्त आदेश दिया है कि वे किसी भी तरह के अवैध कारोबार को नहीं चलने देंगे। यदि ऐसा कोई अवैध कारोबार सामने आता है, तो पुलिस पदाधिकारी उसे तत्काल कार्रवाई करेंगे।
हालांकि, दुर्भाग्य से, इसी आदेश का उल्लंघन झारखंड के चांडिल थाना क्षेत्र में हुआ है। चांडिल टोल प्लाजा के पास हुई घटना के दौरान, चांडिल थाने की पुलिस ने एक पोस्ट ट्रक को रोका और उसे जब्त कर लिया। लेकिन कुछ समय बाद, पुलिस पदाधिकारी ने पैसे लेकर ट्रक चालक को छोड़ दिया। यह पोस्ता वाहन बंडू से टाटा जा रहा था।
पोस्ता कारोबारी दावा करते हैं कि जब चांडिल पुलिस ने ट्रक को पकड़ा, तो उन्होंने उसे नजदीकी ओपी ले गये, जहां पैसे की लेन-देन हुई। पहले तो पोस्टा कारोबारी ने 50,000 रुपये देने की प्रस्तावित बात कही, लेकिन चांडिल थाना प्रभारी ने उसे बताया कि 50,000 रुपये में मामला मुश्किल होगा।
यह पैसा सभी जगह पहुंचाना मुश्किल है। अगर मामला मैनेज करना हो, तो 8 लाख रुपये देने होंगे। अतः, पोस्टा कारोबारी ने कुछ समय बाद 7.60 लाख रुपये चांडिल थाना प्रभारी को दिए जिसके बाद पुलिस ने ट्रक समेत दो लोगों को छोड़ दिया।
चांडिल थाना प्रभारी पर गंभीर आरोप
इस मामले पर चांडिल थाना प्रभारी ने कहा है कि यह घटना उनके इलाके में नहीं हुई है। इसके बावजूद, चांडिल के डीएसपी ने इस मामले की जानकारी प्राप्त की है और कहा है कि विभागीय जांच के बाद, यदि पैसे लेनदेन और ट्रक समेत छोड़े जाने की बात साबित होती है, तो इसमें संलिप्त पुलिसकर्मियों और पदाधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।