Desk. उत्तर प्रदेश के हाथरस में भीषण सड़क हादसा हुआ है। इसमें अभी तक सात लोगों के मारे जाने की खबर है, जबकि कई गंभीर रूप से घायल बताये जा रहे हैं। इस हादसे पर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संज्ञान लिया है। उन्होंने मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है।
Highlights
वहीं सीएम योगी ने घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाकर जिला प्रशासन के अधिकारियों को उनके समुचित उपचार के निर्देश दिए हैं। साथ ही घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की भी कामना की है। वहीं हादसे के बाद जिला प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचकर राहत कार्य में जुटे हुए हैं।
हाथरस में भीषण सड़क हादसा
मिली जानकारी के अनुसार, जनपद हाथरस में मथुरा-कासगंज हाइवे पर यह हादसा तब हुआ, जब मैजिक सवारी गाड़ी और कंटेनर की आमने सामने की जबरदस्त भिड़ंत हो गयी। मैजिक गाड़ी में करीब 20 लोग सवार बताए जा रहे हैं। इनमें अभी सात लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि कई गंभीर रूप से घायल है।