सिवान : बिहार विधानसभा चुनाव के बीच राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) के बड़े नेता चुनावी मैदान में पूरी तरह उतर चुके हैं। आज भारतीय जनता पार्टी (BJP) के तीन बड़े नेता बिहार में अलग-अलग जिलों में चुनावी सभा को संबोधित कर रहे हैं। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समस्तीपुर और बेगूसराय में रैली को संबोधित किया। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह अभी सिवान में जनसभा को संबोधित कर रहे हैं उसके बाद बक्सर में चुनावी रैली करेंगे। वहीं बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जगत प्रकाश नड्डा शाम को वैशाली में प्रबुद्ध जन के साथ बातचीत करेंगे।

सिवान में अमित शाह ने कहा- राजद और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा
केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने आज सिवान जिले के बड़हरिया में विशाल जनसभा को संबोधित किया। मंच पर एनडीए गठबंधन के कई बड़े नेता मौजूद थे। उन्होंने कहा कि ये सिवान की भूमि महान राजेंद्र बाबू की भूमि है। राजेंद्र बाबू हमारे देश के पहले राष्ट्रपति बने, संविधान सभा के अध्यक्ष रहे। आजादी के आंदोलन के प्रमुख नेता रहे राजेंद्र बाबू की इस भूमि को मैं बार-बार प्रणाम करता हूं। इसी भूमि पर महात्मा गांधी और मदन मोहन मालवीय ने चंपारण यात्रा के वक्त सिवान का भी दौरा किया था। इन सभी को मैं प्रणाम करना करता हूं। साथ ही राजद और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा।

शहाबुद्दीन का खौफ, अत्याचार, हत्याएं… इस सिवान ने सहा है – अमित शाह
अमित शाह ने कहा कि लालू-राबड़ी के जंगलराज को वर्षों तक इस सिवान की भूमि ने सहा है। शहाबुद्दीन का खौफ, अत्याचार, हत्याएं… इस सिवान ने सहा है। भूमि लहूलुहान हो गई, लेकिन सिवान वालों ने झूकने का नाम नहीं लिया। लालू-राबड़ी राज को समाप्त कर दिया। और इसी शहाबुद्दीन के बेटे को बैजनाथपुर से लालू यादव ने खुद टिकट देने का काम किया है। लेकिन मैं आज सिवान वालों को कहने आया हूं कि अब पीएम नरेंद्र मोदी और सीएम नीतीश कुमार का राज है, सौ शहाबुद्दीन आ जाएं… किसी का बाल-बांका नहीं कर सकते।

दीपावली मनाई है, छठ पर्व भी मनाएंगे, सच्ची दीपावली 14 नवंबर को होगी – शाह
उन्होंने कहा कि आज मैं कहने आया हूं कि अभी अभी आपने दीपावली मनाई है, छठ पर्व भी मनाएंगे, मगर सच्ची दीपावली 14 नवंबर को होगी, जब लालू के बेटे का सुपड़ा साफ हो जाएगा। जंगलराज की समाप्ति नीतीश कुमार की देन है। नीतीश कुमार ने पूरे बिहार को जंगलराज से मुक्त कराया है। नरेंद्र मोदी की सरकार ने 11 वर्षों में देश भर में 11 करोड़ गरीबों को मुफ्त राशन दिया है। आयुष्मान भारत के तहत पांच लाख रुपए तक का मुफ्त इलाज की सुविधा देने का काम किया। 15 करोड़ से अधिक घरों में नल से जल पहुंचाया। 13 करोड़ किसानों को सालाना छह हजार रुपए देने का काम किया। 12 करोड़ शौचालय बनाए, 10 करोड़ गैस के सिलेंडर दिए और चार करोड़ लोगों को पक्का घर दिया।
केंद्र में सोनिया-लालू की सरकार थी, तो आतंकवादियों को बिरयानी खिलाई जा रही थी – अमित शाह
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि अभी हाल ही पहलगाम में पाकिस्तान के आतंकियों ने हमला किया, जब केंद्र में सोनिया-लालू की सरकार थी, तो आतंकवादियों को बिरयानी खिलाई जा रही थी। लेकिन इस बार मोदी की सरकार थी, हमने ऑपरेशन सिंदूर करके पाकिस्तान के घर में घुसकर आतंकियों का सफाया करने का काम किया। राहुल बाबा कहते हैं कि घुसपैठियों को बिहार में रहने दो। आप लोग बताओ कि घुसपैठियों को यहां से भगाना चाहिए या नहीं? मैं वादा करता हूं कि अभी तो चुनाव आयोग ने एसआईआर किया है, फिर से एक बार एनडीए सरकार ला दो… एक-एक घुसपैठिए को देश से चुन-चुन कर बाहर करने का काम हमारी सरकार करेगी।

यह भी पढ़े : बेगूसराय की रैली में PM मोदी ने कह दी बड़ी बात, बोले- नीतीश बाबू के नेतृत्व में सारे रिकॉर्ड तोड़ने वाली है NDA
Highlights
















