‘शाहपुर, बड़हरा प्रखंड को बाढ़ग्रस्त घोषित कर युद्ध अस्तर पर राहत कार्य हो संचालित’

'शाहपुर, बड़हरा प्रखंड को बाढ़ग्रस्त घोषित कर युद्ध अस्तर पर राहत कार्य हो संचालित'

आरा : आरा लोकसभा के सासंद सुदामा प्रसाद आज जिले के शाहपुर और बड़हरा प्रखंड के बाढ़ग्रस्त क्षेत्र का दौरा किया।
बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों का निरीक्षण के दौरान शाहपुर के गौरा पुल पर, बड़हरा के बड़हरा और बबुरा में कई गांव के लोगों से वार्तालाप किए और लोगों के समस्याओं से रूबरू हुए। लोगों ने कई समस्याओं को रखा जिसमें प्रमुख रूप से नाव की कमी, सामुदायिक भोजन की व्यवस्था, लाइट की व्यवस्था, स्वास्थ संबंधित सवालों को रखा। जनता के इन सवालों को सुन कर सासंद सुदामा प्रसाद अधिकारियों पर बिफर पड़े जबकि अधिकारियों द्वारा यह दावा किया जा रहा था कि प्रशासन पुरी तरह बाढ़ से निपटने की तैयारी पहले ही कर चूका है और जब बाढ़ ने परीक्षा लेना शुरू किया तब सारी तैयारियां धरी की धरी रह गई।

गंगा नदी के मुख्य धारा में जवईनियां गांव विलीन होता नजर आ रहा है। उन्होंने कहा कि सत्र के दौरान लोकसभा में सवाल उठाने और 25 अगस्त को पूर्व जिलाधिकारी से बात करने के बाउजूद गंभीरता से नही लिया गया। इसे पर कड़ी करवाई होना चाहिए। उन्होंने कहा कि केवटिया गांव का अस्तित्व भी खतरे में सरकार पहले से ही सचेत हो जाए और कारगर उपाय करें।
सांसद सुदामा प्रसाद ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि अधिक मात्रा में नावों की व्यवस्था की जाए जिनमें छोटी नाव से लेकर बड़ी नाव हों और सामुदायिक भोजन व्यवस्था को व्यवस्थित किया जाए ताकि कोई भी बाढ़ पीड़ित इस आपदा में भूखें ना रह पाएं, बच्चों एवं गर्भवती महिलाओं के लिए दूध, फल और बिस्कुट आदि के साथ-साथ मेडिकल टीम की भी व्यवस्था की जाए।

यह भी देखें :

आपको बता दें कि शाहपुर, बड़हरा प्रखंड को बाढ़ग्रस्त क्षेत्र घोषित किया जाय और किसानों व बटाईदार किसान को मुवावजा दिया जाए और जवईनियां गांव के विस्थापित परिवारों को पांच डिसमिल जमीन पक्का मकान के साथ आवंटित किया जाए। साथ ही साथ एसडीआरएफ की टीम को भी चौबीसों घंटे मुश्तैद रहने एवं पेट्रोलिंग करने का भी निर्देश दिया। शाहपुर के इस दौरे में भाकपा माले के प्रखंड सचिव हरेंद्र सिंह, उत्तम रॉय, बैजू कुशवाहा, आइसा के जिला सह सचिव जयशंकर प्रसाद, सुरेंद्र पासवान, रवि राम विधायक प्रतिनिधि बब्लू राय, आरजेडी नेता मदन यादव, बड़हरा में प्रखंड प्रभारी विष्णु ठाकुर, माले नेता संतोष कुमार, नंदजी यादव, आरजेडी बड़हरा प्रखंड अध्यक्ष प्रभु यादव, मनोज सिंह और दुर्गेश रजक टीम के साथ थे।

यह भी पढ़े : बुलेट सवार ने बालक को मारी जोरदार टक्कर, इलाज के दौरान मौत

नेहा गुप्ता की रिपोर्ट

Share with family and friends: