रांची : रांची जिला बार एसोसिएशन के चुनाव में पदाधिकारी के रिजल्ट की घोषणा हो गई. शम्भू प्रसाद अग्रवाल अध्यक्ष बने है. वहीं उपाध्यक्ष बी.के.राय, महासचिव संजय कुमार विद्रोही, प्रशासनिक सचिव पवन रंजन खत्री, कोषाध्यक्ष मुकेश केशरी, सह कोषाध्यक्ष दीनदयाल सिंह और प्रदीप चौरसिया पुस्तकालय सचिव पर विजय रहे. साथ ही वाइस प्रेसिडेंट विनोद कुमार राय, ट्रेजरर मुकेश कुमार केसरी और असिस्टेंट ट्रेजरर दीन दयाल सिंह बने.
अध्यक्ष पद के लिए खड़े शंभू प्रसाद अग्रवाल और महासचिव पद के लिए खड़े संजय कुमार विद्रोही शुरू से ही आगे चल रहे थे. ऐसे में सबसे अधिक 889 वोट पाकर शंभू प्रसाद अग्रवाल ने अपने प्रतिद्वंदी अरविंदर कुमार मित्रा को 365 मतों से मात दी. वहीं दूसरी ओर महासचिव पद के लिए खड़े 9 उम्मीदवारों में सभी को पीछे छोड़ते हुए सबसे अधिक 766 वोटों के साथ संजय कुमार विद्रोही विजयी रहे.
रिपोर्ट : प्रोजेश
रांची में 15 फरवरी से घेरा डालो, डेरा डालो कार्यक्रम की शुरूआत …