इंग्लैंड के हाथ पाकिस्तान के पिटते ही सोशल मीडिया पर ‘वार’ शुरू
रांची : शोएब अख्तर के टूटे दिल पर मोहम्मद शमी ने बाउंसर दागा तो बीच में उड़ता
तीर पकड़ने शाहिद अफरीदी कूद पड़े. मोहम्मद शमी के इस बाउंसर पर पूरे पाकिस्तान में बवाल मचा है.
टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में इंग्लैंड के हाथ पाकिस्तान के पिटते ही सोशल मीडिया पर
‘वार’ शुरू हो गया. इस ‘वार’ में भारत-पाकिस्तान के क्रिकेट दिग्गज भी शामिल हो गए.
लेकिन सबसे ज्यादा चर्चा जिस ‘वार’ की है वह है रावलपिंडी एक्सप्रेस शोएब अख्तर
और भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी के बीच चले ‘ट्विटर वार’ की.
हार पर शोएब अख्तर ने किया ये ट्वीट
दरअसल फाइनल में इंग्लैंड के हाथों पाकिस्तान के पराजित होने के बाद शोएब अख्तर ने एक
ट्वीट किया. ट्वीट में उन्होंने कुछ लिखा तो नहीं था बस एक टूटा दिल पोस्ट किया. स्वाभाविक तौर
पर पाकिस्तान की हार से शोएब दुखी थे और ये पाकिस्तानियों के लिए दिल टूटने जैसी ही बात थी.
शमी के बाउंसर पर कराह उठा पाकिस्तान
अख्तर के इस ट्वीट का जवाब भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने दिया.
शमी ने रिप्लाई दिया ‘सॉरी ब्रदर’ इसे कर्म कहते हैं. ट्विटर पर शमी का यह बाउंसर बिल्कुल
सटीक निशाने पर लगा और एक साथ पूरा पाकिस्तान कराह उठा.
मोहम्मद शमी के ‘करमा’ वाली ट्वीट का जवाब देने के लिए शोएब अख्तर को भारत के
प्रसिद्ध क्रिकेट कमेंटेटर हर्ष भोगले के ट्वीट का सहारा लेना पड़ा.
हर्ष भोगले ने अपने ट्वीट में लिखा है ‘पाकिस्तान को क्रेडिट. कुछ ही टीमें होंगी
जिन्होंने 137 रनों का टारगेट डिफेंड किया. बेस्ट बॉलिंग टीम.’
हर्ष भोगले के ट्वीट को शेयर कर शोएब अख्तर ने शमी को जवाब दिया.
उन्होंने हर्ष भोगले के ट्वीट में लिखे शब्दों का समर्थन करते हुए लिखा ‘और क्या’ आप इसे समझदारी वाला ट्वीट कहेंगे.
क्रिकेट प्रशंसक बोले- बुरा लगा ना शोएब अख्तर
अब इन सब के बाद भारत के क्रिकेट प्रशंसक शोएब अख्तर से कहना चाहते हैं,
बुरा लगा ना शोएब अख्तर बुरा सभी को लगता है. जब आपने इंडियन टीम की हार पर
भद्दे तरीके से तंज किया था तब भारतीयों को भी बुरा लगा था.
क्या आप बताएंगे क्या वह आपकी समझदारी थी? जब पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी
सलीम मलिक, साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारतीय हार पर यह कहते हैं कि
भारतीय टीम ने मैच में पूरा प्रयास नहीं किया.
क्या उनका यह बयान समझदारी वाला था? सेमीफाइनल में भारत की हार के बाद और विश्व कप फाइनल से पहले पाकिस्तान के पीएम ने जो ट्वीट किया था वह क्या था? शोएब उसके बारे में भी तो बताएं. शोएब अख्तर आप यह भी बताएं कि इंडिया-साउथ अफ्रीका के मैच के बाद शाहिद अफरीदी ने जो यह कहा था कि आईसीसी को भारत को सेमीफाइनल में पहुंचाने की हड़बड़ी थी इसी वजह से बारिश के बाद मैच जल्दी शुरू किया गया. क्या यह समझदारी भरा बयान था?
जानिए शाहिद अफरीदी ने क्या कहा
शाहिद अफरीदी की बात आई है तो बता दूं कि मोहम्मद शमी के ‘करमा’ वाले ट्वीट के बाद अफरीदी एक उपदेशक के तौर पर सामने आए और उन्होंने कहा कि ‘हम लोग खेल के एंबेसडर हैं, रोल मॉडल हैं हमारी कोशिश होनी चाहिए कि यह सब खत्म होना चाहिए. हम एक दूसरे के पड़ोसी हैं. ऐसी चीजें नहीं होनी चाहिए जिससे लोगों के बीच नफरत फैले. अगर आप रिटायर्ड प्लेयर हो तब भी नहीं करना चाहिए आप करंट टीम से खेल रहे हो. अवॉयड करो इन सब चीजों को.’
शायद अफरीदी यह भूल गए जो यह बयान उन्होंने शमी के ट्वीट के बाद दिया है क्या पूर्व में उन्होंने अपनी कही गई इन बातों का कभी अनुसरण किया है? भारत के खिलाफ जहर उगलने के लिए अफरीदी जाने जाते हैं. अभी भी साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारत के मैच के बाद उन्होंने जिस तरह की बातें की वो एक पूर्व खिलाड़ी को करनी चाहिए?
लेकिन इन सबके बीच पाकिस्तान को यह समझना चाहिए कि भारतीय टीम की हार आपके लिए खुशी लाए इससे बेहतर है कि आप अपनी टीम के प्रदर्शन से खुश होना सीखें.
हर्ष भोगले से तो सीखें शोएब अख्तर
शोएब अख्तर को मोहम्मद शमी को जवाब देने के लिए जिस व्यक्ति के ट्वीट का सहारा लेना पड़ा वह व्यक्ति भी भारतीय है. और उस व्यक्ति हर्ष भोगले ने बिल्कुल क्रिकेट के अनुसार पाकिस्तानी क्रिकेट टीम की बॉलिंग की तारीफ की है. कम से कम शोएब अख्तर, हर्ष भोगले से तो सीखें कि क्रिकेट कमेंटेटर को किसी विषय पर कैसे बात रखनी चाहिए.
उपदेश देने से पहले उसे अपने ऊपर लागू करना सीखना हर पाकिस्तानी को सीखने की जरूरत है. नही तो शमी ने तो लिखा ही है its call Karma. और सभी जानते हैं karma Returns