JPSC अभ्यर्थियों को देर रात सड़क से हटाकर बापू वाटिका पर किया गया शिफ्ट

पीटी परीक्षा परिणाम रद्द करने तक छात्रों का जारी रहेगा विरोध प्रदर्शन

रांची : जेपीएससी के खिलाफ लगातार आंदोलन कर रहे अभ्यर्थियों को देर रात सड़क से हटाकर बापू वाटिका शिफ्ट किया गया है. वहीं जेपीएससी सफल अभ्यर्थी गुलाम हुसैन का आमरण अनशन चौथे दिन भी जारी है. बताया जा रहा है कि आज से विरोध प्रदर्शन आमरण अनशन की शक्ल लेगा. जेपीएससी अभ्यर्थियों ने कहा कि पीटी परीक्षा परिणाम रद्द करने तक छात्रों का विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा.

बता दें कि जेपीएससी के खिलाफ अभ्यर्थियों का आंदोलन लगातार जारी है. अभ्यर्थियों की ओर से 45वें दिन मोरहाबादी मैदान से सीएम आवास तक मुख्यमंत्री न्याय गुहार यात्रा का आयोजन किया गया. हालांकी यह यात्रा मुख्यमंत्री आवास तक नहीं पहुंच सकी. हॉकी स्टेडियम के समीप आंदोलनकारी अभ्यर्थियों को लगभग दोपहर के 2ः00 बजे ही रोक दिया गया था. उसके बाद शांतिपूर्ण तरीके से आंदोलनकारी अभ्यर्थियों की ओर से मोरहाबादी के पास सड़क पर ही धरना दिया गया. वे लोग देर रात तक अभ्यर्थी मुख्यमंत्री से मुलाकात करने को लेकर अड़े रहे.

इस कड़कड़ाती ठंड में भी अभ्यर्थी जेपीएससी के खिलाफ नारेबाजी करते दिखे. अभ्यर्थियों का कहना है कि यह जेपीएससी भ्रष्टाचार का अड्डा बना हुआ है. जहां हर परीक्षा के दौरान सीटें बेची जाती है. इसके बावजूद राज्य सरकार कुंभकरण की नींद में सोई रहती है. मुख्यमंत्री जब तक इस पर संज्ञान नहीं लेंगे तब तक यह आंदोलन जारी रहेगा. अभ्यर्थियों की माने तो मुख्यमंत्री न्याय गुहार यात्रा में हिस्सा लेने के लिए विभिन्न जिलों से आने वाले छात्रों को रोका गया. इसके बावजूद हजारों छात्र रांची पहुंचे और इस आंदोलन में शामिल हुए हैं. आंदोलन में शामिल होने विभिन्न जिलों से पहुंचे छात्र सड़क पर डटे हैं.

आंदोलनकारी अभ्यर्थियों का कहना है कि मोरहाबादी से सीएम आवास तक मुख्यमंत्री न्याय गुहार यात्रा में विभिन्न जिलों से आने वाले छात्रों को प्रशासन के द्वारा रोका गया. हजारीबाग के छात्रों को रामगढ़ में रोका गया, फिर भी हजारों छात्र रांची मोरहाबादी पहुंचे. मुख्यमंत्री न्याय गुहार यात्रा के लिए निकलते ही टीओपी में छात्रों को रोका गया.

रिपोर्ट : शाहनवाज

JPSC ने की मुख्य परीक्षा की टाइम टेबल जारी, 18 जनवरी से डाउनलोड होगा एडमिट कार्ड

Share with family and friends:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

three + one =