Tuesday, October 14, 2025
Loading Live TV...

Latest News

Bihar election 2025: राजद ने अपने उम्मीदवारों को टिकट देना किया शुरू, सीट शेयरिंग पर महागठबंधन में मंथन जारी

Bihar election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर राष्ट्रीय जनता दल (राजद) ने अपने प्रत्याशियों को टिकट देना शुरू कर दिया है। इस्लामपुर से पार्टी ने राकेश कुमार रोशन को टिकट दिया है। वहीं डॉ. संजीव को परबत्ता सीट से, जबकि बोगो सिंह को मटिहानी सीट से मैदान में उतारा है। लालू प्रसाद यादव के नेतृत्व में यह टिकट वितरण की प्रक्रिया चल रही है।Bihar election 2025: राजद उम्मीदवारों की सूचीविधानसभा सीट उम्मीदवार का नामइस्लामपुर राकेश कुमार रोशनपरबत्ता डॉ. संजीवमटिहानी बोगो सिंहसाहेबपुर कमाल ललन यादवसंदेश अरुण यादवBihar election 2025: सीट शेयरिंग पर मंथन जारी हालांकि, महागठबंधन में अब तक सीट शेयरिंग को लेकर औपचारिक घोषणा...

क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय पटना में 12 नवंबर को पासपोर्ट अदालत का होगा आयोजन

पटना. भारत सरकार के विदेश मंत्रालय के अधीन क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय, पटना द्वारा एक विशेष पासपोर्ट अदालत का आयोजन 12 नवंबर 2025 (बुधवार) को किया जाएगा। यह अदालत सुबह 09:30 बजे से लेकर दोपहर 04:30 बजे तक पब्लिक हॉल, द्वितीय तल, डी-ब्लॉक, मौर्य लोक कॉम्प्लेक्स, पटना-800001 में आयोजित होगी।इसको लेकर क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय, पटना ने कहा कि पासपोर्ट कार्यालय, पटना एवं विदेश मंत्रालय, पासपोर्ट सेवा परियोजना के माध्यम से नागरिकों को सुलभ, कुशल और समयबद्ध तरीके से सेवाएं प्रदान करने को प्रतिबद्ध है। 12 नवंबर, 2025 को आयोजित होने वाला पासपोर्ट अदालत इसी प्रतिबद्धता का हिस्सा है।पासपोर्ट अदालत में...

Bokaro: मां-बेटे को 15 महीने तक बंधक बनाकर रखा, अब पुलिस ने कराया मुक्त

Bokaro: सेक्टर 6 थाना क्षेत्र के क्वार्टर नंबर 2517 में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां मां और बेटे को करीब 15 महीने तक बंधक बनाकर रखा गया था। पुलिस ने सूचना मिलने पर दोनों को मुक्त कराया। यह घटना संतोष कुमार महतो और उनकी मां सीता देवी की है, जो चास के बंसीडीह निवासी हैं। Bokaro: ये था विवाद थाना प्रभारी संगीता कुमारी ने बताया कि उन्हें मामले की सूचना टेलीफोन से मिली थी। तुरंत कार्रवाई करते हुए पुलिस मौके पर पहुंची और मां-बेटे को बंद कमरे से मुक्त कराया। प्रारंभिक जांच में पता चला कि संतोष कुमार...

Palamu में शिवराज की हुंकार-पेपर लीक मोर्चा बन गया JMM, BJP की सरकार बनते ही पेपर लीक की उच्चस्तरीय जांच होगी…

Palamu : केन्द्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने परिवर्तन यात्रा के दौरान हेमंत सरकार पर जमकर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि, सोरेन सरकार ने युवाओं को 5 लाख नौकरियां देने का वादा किया था, लेकिन किसी को भी नौकरी नहीं मिली। अब चुनाव जब सामने आया है तो ठगबंधन सरकार यहां की युवाओं को 10-10 किलोमीटर दौड़ाकर उनकी जान ले रही है। हेमंत सोरेन जवाब दो आज तक देश में किस फिजिकल परीक्षा में युवाओं की मौत हुई है, ये हादसा नहीं हत्या है। भाजपा की सरकार बनते ही हम इस पूरे मामले की उच्चस्तरीय जांच कराएंगे, दोषियों को छोड़ा नहीं जाएगा।

ये भी पढ़ें-Palamu में गरजे शिवराज-ये गठबंधन नहीं ठगबंधन की सरकार है, महिलाओं के हक के पैसे डकार गई… 

Palamu : BJP की सरकार बनते ही 2 लाख 87 हजार से ज्यादा खाली पदों को भरा जाएगा

वहीं शिवराज सिंह ने कहा कि झारखंड में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनते ही सरकारी पदो के रिक्त 2 लाख 87 हजार से ज्यादा खाली पदों को भरा जाएगा। उन्होंने कहा कि, जेएमएम सरकार युवाओं के साथ छल कर रही है, यहां 17 बार पेपर लीक हुए हैं और परीक्षाएं रद्द हुई है। ये झारखंड मुक्ति मोर्चा नहीं, पेपर लीक मोर्चा बन गया है। पेपर लीक की भी जांच की जाएगी। पेपर लीक करने वालो को किसी भी कीमत पर छोड़ा नहीं जाएगा। वहीं शिवराज सिंह ने कहा कि, ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट युवाओं को 2 साल तक 2 हजार रूपए की सहायता राशि प्रदान की जाएगी, ताकि वह अच्छी नौकरी के लिए तैयारी कर सकें।

माटी, बेटी और रोटी की रक्षा सिर्फ बीजेपी कर सकती है

केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि झारखंड की बहनें मेरे पास कह रही है कि, झारखंड में माटी संकट में है। बेटी संकट में है और रोटी भी संकट में है। माटी, बेटी और रोटी को केवल भारतीय जनता पार्टी की सरकार ही बचा सकती है। माटी के खतरे में रहने  का सबसे बड़ा कारण है कि झारखंड से कोयला बंगाल के रास्ते बांग्लादेश जा रहा है। बेटियों को सुरक्षित नहीं होन का काण झारखंड में बांग्लादेशी घुसपैठिए आ रहे हैं और हमारी बेटियों से शादी कर जमीनों पर कब्जा कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें- Breaking : हुसैनाबाद से NCP विधायक कमलेश सिंह इस दिन होंगे बीजेपी में शामिल… 

इन घुसपैठियो को सोरेन सरकार संरक्षण दे रही है उनके आधार कार्ड बनवा रही है। रोटी इसलिए खतरे में हैं क्योंकि जेएमएम सरकार, नौकरी और बेरोजगारी भत्ते का वादा करने के बाद भी पिछले 5 सालों में एक भी नौकरी और भत्ता नहीं दे सकी है। सरकार के द्वारा युवाओं का भविष्य बर्बाद करने की कोशिश की जा रही है। आगे उन्होंने कहा कि भाजपा की सरकार बनते ही विदेशी घुसपैठियों को चुन-चुनकर बाहर निकालेंगे और झारखंड में माटी, बेटी और रोटी को सुरक्षित करेंगे।

जेएमएम ने किसानों के विकास और कल्याण के लिए कुछ भी नहीं किया

केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि, बीजेपी और पीएम नरेन्द्र मोदी जी किसान हितैषी हैं। झारखंड में हेमंत सोरेन सरकार ने कभी भी किसानों के विकास और कल्याण के लिए कुछ भी नहीं किया, जबकि तीसरी बार प्रधानमंत्री बनते ही मोदी जी ने सबसे पहले किसान सम्मान निधि की राशि जारी की। झारखंड के पलामू इलाके में अरहर भरपूर मात्रा में पैदा होती है।

ये भी पढ़ें- Jharkhand Politics : सत्ता बचाने के लिए बांग्लादेशी घुसपैठियों की गोद में बैठे हैं सीएम-बाबूलाल का आरोप… 

बीजेपी की सरकार अरहर का एक-एक दाना समर्थन मूल्य पर खरीदेगी। पिछली  झारखंड में भाजपा की सरकार किसानों को प्रति एकड़ पर 5 हजार रूपए की राशि देती थी, लेकिन सोरेन सरकार ने किसानों को मिलने वाली राशि भी बंद कर दी। शिवराज सिंह ने कहा कि, झारखंड में कमल खिलने के बाद फिर से किसानों के हित की ये योजना प्रारंभ की जाएगी।

Related Posts

Palamu: महाष्टमी पूजा में उमड़ा आस्था का सैलाब, मेदिनीनगर में यंग...

Palamu: शारदीय नवरात्र के अवसर पर महाष्टमी पूजा के दिन मंगलवार को मेदिनीनगर क्षेत्र में आस्था और श्रद्धा का अद्भुत नजारा देखने को मिला।...

Palamu: प्रसव के दौरान महिला की मौत से मचा बवाल, सीएचसी...

Palamu: जिले में मंगलवार को मनातू सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) प्रांगण में ग्रामीणों ने प्रसव के दौरान हुई महिला की मौत के विरोध में...

पलामू में महिलाओं की मिसाल: मंईयां सम्मान योजना की राशि से...

Palamu : झारखंड के पलामू जिले के छतरपुर प्रखंड अंतर्गत कंचनपुर पंचायत के लंगडीतर पिछुलिया टोला की महिलाओं ने मिसाल कायम की है। यहां...
146,000FansLike
25,000FollowersFollow
628FollowersFollow
632,000SubscribersSubscribe
WhatsApp Join our WhatsApp Channel