हजारीबाग : पैराडाइज रिसॉर्ट में कल श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव

हजारीबाग

हजारीबाग. भक्तिवेदान्त विद्या भवन गौरांग सेवा संस्थान द्वारा भगवान श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के उपलक्ष्य में 1 सितंबर रविवार को पुराना बस स्टैंड डाक बंगला कार्मल चौक के पास स्थित पैराडाइज रिसॉर्ट में हरे श्री कृष्ण महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन होगा। यह कार्यक्रम सुबह 05:00 बजे से रात्रि 8 बजे तक चलेगा।

सुबह 05:00 बजे से मंगल आरती, सुबह 09:00 बजे यज्ञ, सुबह 10:30 बजे प्रसाद वितरण, दोपहर 01:00 बजे से नगर संर्कीतन, (आरोग्यम ड्रिस्ट्रिक मोड़ से प्रारंभ होगा), दोपहर 03:00 बजे से राधा-कृष्ण महाअभिषेक, शाम 04:30 बजे से भागवत कथा, शाम 05:30 बजे से बच्चों द्वारा आध्यात्मिक सांस्कृतिक कार्यक्रम, शाम 06:30 बजे से छप्पन भोग, दर्शन आरती एवं कीर्तन होना सुनिश्चित है।

वहीं महाप्रसाद वितरण शाम सात बजे से प्रारंभ होगा। इस कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण राधा कृष्ण का महाअभिषेक होगा, जिसमें सभी कृष्ण भक्तों को अभिषेक करने का अवसर दिया जाएगा तथा सभी के लिए महाप्रसाद की व्यवस्था भी की गई है। बच्चों के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम जैसे नाटक, नृत्य, इत्यादि प्रस्तुत किए जाएंगे।

गौरांग सेवा संस्थान के संस्थापक प्रमुख आयोजक एंव संचालक श्रीमान श्याम ब्रज विलास दास प्रभु, कार्यक्रम संयोजक उतानपाद दास प्रभु उज्ज्वल प्रभु है। इस कार्यक्रम में आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु, महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश मथुरा वृंदावन, हिमाचल प्रदेश, बिहार, ओडिशा, असम, पश्चिम बंगाल, राजस्थान, नेपाल, मध्यप्रदेश, कर्नाटक सहित देश के अन्य राज्यों व विदेशों से भी गुरुकुल के ‘बच्चों का आगमन हो रहा है।

अन्य ‘आचार्यगण, जनप्रतिनिधियों एवं सभी भक्त जनों से आग्रह है कि आप सभी इस आध्यात्मीक कार्यक्रम में उपस्थित होकर अपना जीवन सफल बनाएं।

हजारीबाग से शशांक शेखर की रिपोर्ट

Share with family and friends: