रांची. झारखंड की राजनीति में अपनी अलग पहचान रखने वाले जयराम महतो एक बार फिर चर्चा में हैं। खराब स्वास्थ्य के बावजूद उन्होंने जनता से मिलने का फैसला किया और सेलाइन लगी हालत में ही अपने क्षेत्र में लोगों से मिलने के लिए निकल पड़े।
सेलाइन लगी हालत में जनता से मिलने पहुंचे जयराम महतो
बताया जा रहा है कि डॉक्टरों ने उन्हें पूरी तरह से बेहतर स्वास्थ्य के लिए आराम करने की सलाह दी थी। लेकिन इसके बावजूद, जयराम महतो ने न सिर्फ सलाह को नजरअंदाज किया, बल्कि जनता से जुड़ने की अपनी प्रतिबद्धता भी दिखाई।
जहां एक ओर समर्थक उनके जज़्बे की तारीफ कर रहे हैं, वहीं दूसरी ओर कई लोग उनके स्वास्थ्य को लेकर चिंता भी जता रहे हैं। डॉक्टरों के अनुसार, जयराम को फिलहाल पूर्ण विश्राम की आवश्यकता है, ताकि उनकी हालत में जल्द सुधार हो सके।
Highlights