सिद्धार्थ- अदिति ने तेलांगना में की सीक्रेट वेडिंग ?

सिद्धार्थ- अदिति ने तेलांगना में की सीक्रेट वेडिंग ?

पिछले कुछ सालों से फिल्म इंडस्ट्री में बिग फैट वेडिंग का क्रेज चल रहा है. सभी सेलेब्रेटीज ने देश –विदेशों में शादी करने में बहुत खर्च किया. इसी बीच अब दो सेलेब्रिटी कपल की खबरें आ रही है कि उन्होंने गुपचुप शादी रचा ली है. पहले तापसी पन्नू और उनके बॉयफ्रेंड की उदयपुर में शादी की खबरें आई और अब एक्ट्रस अदिति राव हैदरी और उनके पार्टनर सिद्धार्थ की सीक्रेट शादी की खबरें आ रही है. हालांकि कपल ने अब तक सोशल मीडिया में अपनी शादी की कोई तस्वीर साझा नहीं की है और न ही इसकी आधिकारिक तौर पर पुष्टि की है.

एक्टर सिद्धार्थ और अदिति राव हैदरी काफी लंबे टाइम से सीक्रेट रिलेशनशिप में थे और रिपोर्ट्स की मानें तो दोनों ने आज यानी 27 मार्च को तेलांगना के मंदिर में शादी रचा ली है.

सिद्धार्थ और अदिति कई बार साथ-साथ नजर आ चुके हैं और दोनों सोशल मीडिया में साथ में तस्वीरें पोस्ट करते रहते हैं. हालांकि दोनों ने आज शादी की है लेकिन यह इन दोनों की दूसरी शादी होगी इससे पहले अदिति और सिद्धार्थ एक बार  शादी के बंधन में बंध चुके हैं और अब दोनों तलाकशुदा हैं. अदिति की शादी 2009 में हुई और 2013 तक ही चली वहीं सिद्धार्थ की शादी 2003 में हुई और 2007 तक ही चली.

 

Share with family and friends: