एसआईटी करेगी गनइखाड़ गोलीकांड मामले की जांच

नक्सली समझ कर पुलिस ने आदिवासी युवक को मारी थी गोली, हो गई थी मौत

लातेहार : जिले के गारू थाना क्षेत्र अंतर्गत गनइखाड़ गोलीकांड मामले की जांच के लिए स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम का गठन किया गया है. इस संबंध में एक आदेश पत्र जारी कर बताया है कि गारू थाना कांड संख्या 24/21 दिनांक 13/06/2021 धारा 147, 148, 149, 353, 307 भादवी एवं 25 (1बीए 27/35) आर्म्स एक्ट के अपराध अनुसंधान विभाग रांची द्वारा अनुसंधानित है. इस कार्यालय के ज्ञापंक 429 दिनांक 16/12/2021 के द्वारा पुलिस निरीक्षक हरि प्रसाद साह प्रभारी मादक द्रव्य शाखा अपराध अनुसंधान विभाग रांची को अनुसंधानकर्ता नियुक्त किया गया था.

इस कांड में पुलिस निरीक्षक हरि प्रसाद साह के नेतृत्व में एक एसआईटी का गठन किया जाता है. उक्त एसआईटी में इनके आलावे पुलिस निरीक्षक इलिसीयूस मिंज, अपराध अनुसंधान विभाग रांची, पुलिस अवर निरीक्षक निरंजन कुमार महतो, प्रभारी डीसीबी पलामू, सअनि सुरेंद्र नाथ सिंह प्रभारी डीसीबी लातेहार, रविंद कुमार शर्मा मुख्य अनुसंधानकर्ता के साथ त्वरित गति से जांच करेंगे.

बता दें कि 12 जून को गनइखाड़ में एक अभियान के दरमियान सुरक्षा बलों ने नक्सली समझकर जंगल में शिकार करने जा रहे आदिवासी ग्रामीणों पर गोलीबारी कर दी थी. गोलीबारी की घटना में ब्रह्मदेव सिंह नामक युवक की मौत हो गयी थी.जबकि एक अन्य युवक घायल हुआ था. अब इस मामले की जांच के लिए एसआईटी टीम का गठन किया गया है. इधर इस मामले को लेकर शुरुआती दौर से मृतक के परिजनों को न्याय दिलाने की लडाई लड़ रहे हैं.

रिपोर्ट: गोपी

lohardaga: घर में घुसकर अपराधियों ने मारी गोली, युवक की मौत

Share with family and friends:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *