Saturday, July 12, 2025

Related Posts

… तो Purnea MP पप्पू यादव करेंगे अलग राज्य की मांग

पटना: पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव ने एक बड़ा बयान दिया है। पप्पू यादव ने एक अलग राज्य की मांग और मुहिम चलाने की बात कही। पप्पू यादव ने कहा कि राज्य और केंद्र की सरकार हमेशा सीमांचल को हिंदू मुस्लिम के नाम पर ठगते आई है और इस वजह से इस क्षेत्र का विकास नहीं हो सका। पप्पू यादव ने कहा कि इस बार भी अगर सरकार हिन्दू मुस्लिम करती रही और क्षेत्र का विकास नहीं हुआ तो फिर हम एक अलग सीमांचल राज्य की मांग करेंगे और इसके लिए मुहिम भी चलाएंगे।

दरअसल पप्पू यादव अररिया में एक कार्यक्रम में भाग लेने गए थे जहां उन्होंने ये बातें कही। इसके साथ ही उन्होंने रुपौली उपचुनाव को लेकर भी एनडीए पर तंज कसा और कहा कि इस उपचुनाव में प्रचार करने के लिए अब एक प्रधानमंत्री ही बच गए हैं बाकि सब तो आ ही गए। पप्पू यादव ने लोकसभा चुनाव में अपन प्रतिद्वंदी बीमा भारती का विधानसभा उपचुनाव समर्थन देने की घोषणा की।

यह भी पढ़ें- Burning Train बनने से बच गई ये ट्रेन, गार्ड की नजर पड़ी और….

https://youtube.com/22scope

Purnea MP Purnea MP Purnea MP

Purnea MP