Thursday, July 3, 2025

Related Posts

उदय नारायण चौधरी की अध्यक्षता में सामाजिक न्याय परिचर्चा का आयोजन

बेतिया : पश्चिमी चंपारण के नरकटियागंज विधानसभा क्षेत्र में बिहार विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष सह राजद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष उदय नारायण चौधरी की अध्यक्षता में सामाजिक न्याय परिचर्चा का आयोजन किया गया। जिसमें कार्यकर्ताओं को अंग वस्त्र से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि व बिहार विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष सह राजद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष उदय नारायण चौधरी ने कहा की इस बार 2025 मे होने वाली बिहार विधानसभा मे होने वाले चुनाव तेजस्वी यादव के नेतृत्व मे महागठबंधन की सरकार बनने जा रही है । हमारा मुद्दा है कमाई सिचाई और दवाई।

उदय नारायण चौधरी की अध्यक्षता में सामाजिक न्याय परिचर्चा का आयोजन

मोदी सरकार जुमले की सरकार है, इनके कार्यकाल में सबसे ज्यादा हुए आतंकी हमले – उदय नारायण चौधरी

वहीं उदय नारायण चौधरी ने केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधते हुए कहा कि मोदी सरकार जुमले की सरकार है। इस सरकार में सबसे ज्यादा आतंकी हमला हुए है। नोटबंदी कर अपने पूंजीपतियों को फायदा पहुचाया है। उनका करोड़ों-करोड़ों रुपया माफ हो जा रहा है और आम जनता कर्ज से डूबी जा रही है। वक्ताओं ने सामाजिक न्याय परिचर्चा के माध्यम से वंचित वर्गों दलित, महादलित, पिछड़ा, अतिपिछड़ा और अल्पसंख्यक समुदायों के मुद्दों को प्रमुखता से उठाते हुए पार्टी ने 65 प्रतिशत आरक्षण की मांग को जोर-शोर से प्रस्तुत किया। जिससे इन वर्गों के बीच अपनी पकड़ मजबूत करने का प्रयास किया जा रहा है। इसके अलावा स्मार्ट मीटर योजना की आलोचना और भ्रष्टाचार के मुद्दों को उठाकर पार्टी ने जनता के समक्ष सरकार की नीतियों पर प्रश्नचिह्न लगाया है। सामाजिक न्याय परिचर्चा कार्यक्रम में राजद के जिलाध्यक्ष सहित कई गणमान्य व दर्जनों की संख्या में कार्यकता मौजूद रहे।

यह भी पढ़े : Operation Sindoor : नीतीश ने कहा- आपके पराक्रम पर गर्व है, तेजस्वी ने कहा- हिंदुस्तान जिंदाबाद, चिराग ने लिखा- जय हिंद की सेना

यह भी देखें :

दीपक कुमार की रिपोर्ट