Wednesday, July 30, 2025

Related Posts

नन्हे सोनू के सवालों से चकरायें सीएम नीतीश

Patnaसोनू ने दिखलाया मुख्यमंत्री नीतीश को आईना- अपनी पत्नी मंजू सिन्हा की पुण्यतिथी पर कल्याण बिगहा पहुंचे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को छठी क्लास में पढ़ने वाले सोनू कुमार ने आईना दिखला दिया. कहा जाता है कि बच्चे भगवान के रुप हैं, वह पूरी तरह से निर्विकार होता है, उसके दिल में वही होती है, जो उसके जुबां पर. वह शब्दों से खेलता नहीं, सीधे सपाट शब्दों में अपनी ख्वाहिश को रहता है.

सीएम के गांव में बिकती है शराब, सोनू का खुलासा

कुछ ऐसा ही कर गुजारा नीमा कौल गांव के छठी कक्षा में पढ़ने वाले सोनू ने. सोनू ने सीएम नीतीश को उस सत्य आईना दिखलाया, जिसकी हिम्मत बड़े-बड़े पदाधिकारी भी नहीं कर सकते, करना तो दूर की बात नीतीश कुमार की जो छवि है, उसमें अधिकारी इसकी सोच भी नहीं सकते. लेकिन भला सोनू को नीतीश कुमार के किसी रुतबे से क्या लेना देना, उसके सामने तो मात्र उसके मरते सपने को पूरा करने का दम रखने वाला एक मालिक खड़ा था, हां, मालिक, क्योंकि इस कथित प्रजातंत्र में अब प्रजा एक याचक की भूमिका में ही तो आ खड़ी हुई है.   

जनसंवाद कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे थे सीएम

नन्हे सोनू के सवालों से चकरायें सीएम नीतीश
नन्हे सोनू के सवालों से चकरायें सीएम नीतीश

जनसंवाद कार्यक्रम में कल्याण विगहा पहुंचे सीएम नीतीश को सोनू ने बिना किसी लाग लपेट के कहा कि उसके पिता रणविजय यादव दही की दुकान चलाते हैं, लेकिन उनकी पूरी कमाई शराब में चली जाती है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के लिए यह व्रजपात के समान था,  जिस शराबबंदी का वह ढोल पीट रहे थें, जिसकी गूंज पूरे देश दुनिया सुनाई पड़ रही थी, उसकी हकीकत बयानी देख कर वह हैरान- परेशान थें. लेकिन सोनू के तरकश में अभी और भी कई तीर थें. मुख्यमंत्री अभी संभल भी नहीं पाये थें कि उसने दूसरा बम फोड़ा. कहा कि वह पढ़ लिख कर आईएस बनना चाहता है, लेकिन स्कूल में पढ़ाई ही नहीं होती.

अपने खर्चे निकालने के लिए 40 बच्चों को पढ़ाता है सोनू

सोनू के इस जज्बे को देख लोग दंग रह थें. लेकिन सोनू कहे जा रहा था. मैं अभी छठी कक्षा में पढ़ता हूं, लेकिन अपने खर्चे निकालने के लिए पांचवी कक्षा के 40 बच्चों की पढ़ाता हूं. इस पर भी मेरा खर्च नहीं निकल पाता. यहां सवाल एक सोनू का नहीं है, उस हर सोनू का है जिसके सपने आज मर रहे हैं, जो सिस्टम की नाकामियों के कारण अपने हिस्से का जंग लड़ रहा है. खैर सोनू ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को आईना तो दिखला ही दिया

पेट्रोलियम पदार्थों पर सब्सिडी देकर महंगाई नियंत्रित करती थी कांग्रेस- रामेश्वर उरांव

127,000FansLike
22,000FollowersFollow
587FollowersFollow
562,000SubscribersSubscribe