Bihar Jharkhand News

बालू लदे तेज रफ्तार ट्रक ने टेंपो को मारी टक्कर, एक की मौत

Facebook
Twitter
Pinterest
Telegram
WhatsApp

MUNGER: मुंगेर के हवेली खड़गपुर में बालू लदे तेज रफ्तार ट्रक ने सवारियों से भरा टेंपो में जोरदार टक्कर मार दी. इस घटना में मौके पर ही एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि आधा दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. घायलों को ग्रामीणों ने आनन-फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हवेली खड़गपुर में भर्ती कराया.

जहां सभी घायलों की गंभीर स्थिति को देखते हुए प्राथमिक उपचार कर मायागंज अस्पताल भागलपुर रेफर किया. वहीं मृतक के परिजन और स्थानीय ग्रामीणों ने मुआवजे की मांग को लेकर सड़क जाम किया. वहीं मौके पर पहुंची पुलिस परिजन एवं ग्रामीणों को समझाने में जुटी.

टक्कर: गंगटा थाना क्षेत्र के बनहरा मोड़ के पास घटी घटना

मृतक के परिजनों ने बताया कि मृतक व्यक्ति मगहिया चक गांव निवासी मनोज कुमार खड़कपुर से टेंपो पर सवार होकर अपने घर मगहिया चक जा रहा था तभी गंगटा थाना क्षेत्र के बनहरा मोड़ के पास जमुई की ओर से आ रही बालू लदी तेज रफ्तार ट्रक ने टैंपू में जोरदार टक्कर मार दी. इसमें टेंपो पर सवार आधा दर्जन लोग घायल हो गए जबकि मनोज कुमार की घटनास्थल पर ही मौत हो गई.


ट्रक चालक भागने में रहा सफल


ट्रक चालक ट्रक लेकर भागने का प्रयास कर रहे थे कि तभी ट्रक का टायर पंचर हो जाने के कारण ट्रक को बीच सड़क पर ही छोड़ ट्रक ड्राइवर मौके से फरार हो गया। इधर मृतक के परिजनों ने मुआवजे की मांग को लेकर खड़गपुर जमुई मुख्य मार्ग को जाम कर दिया. परिजनों ने मुआवजे और ट्रक ड्राइवर की गिरफ्तारी की मांग को लेकर सड़कों पर हंगामा किया. वहीं परिजनों और ग्रामीणों ने कहा कि अगर उनकी मांगे पूरी नहीं होती हैं तो उग्र आंदोलन करेंगे. इस घटना के बाद जमुई एवं खड़गपुर मुख्य मार्ग पर दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई है.पुलिस परिजनों को समझाने में जुटी रही.

Recent Posts

Follow Us