पटना : बिहार के सबसे बड़े सृजन घोटाले की मुख्य आरोपी रजनी प्रिया को 14 अगस्त को रिमांड पर लेने के बाद चार दिनों के रिमांड अवधि समाप्त होने पर आज सीबीआई ने उन्हें पुलिस को हवाले कर दिया। उन्हें पटना के बेउर जेल भेज दिया गया। इस मामले की अगली पेसी 21 अगस्त को होगी। सीबीआई की विशेष अदालत ने रखा है फिलहाल सृजन घोटाले मामले की मुख्य आरोपित रजनी प्रिया बेउर जेल में गुजारेगी।
वहीं रजनी प्रिया कोर्ट से लौटने के दौरान मीडिया के सवालों से बचती हुई नजर आई। बताते चलें कि 2017 में बिहार के सबसे बड़े घोटाले की जांच सीबीआई कर रही थी। जहां मुख्य आरोपीय रजनी प्रिया को छह साल के बाद यूपी के गाजियाबाद स्थित साहिबाबाद से गिरफ्तार किया गया था। इसके बाद सीबीआई की टीम ने पटना के सिविल कोर्ट में 14 अगस्त को पेशी के लिए लाया था।
चंदन कुमार तिवारी की रिपोर्ट