Saturday, July 12, 2025

Related Posts

अवैध तरीके से घुसपैठ करते हुए एक बांग्लादेशी नागरिक को SSB ने दबोचा

पूर्वी चंपारण: पूर्वी चंपारण के रक्सौल स्थित भारत नेपाल बॉर्डर पर स्थित मैत्री पुल के समीप एसएसबी के जवानों ने अवैध रूप से भारत में घुस रहे एक बांग्लादेशी को गिरफ्तार किया है। बांग्लादेशी नागरिक के पास कोई भी वैध कागजात नहीं थे जबकि उसकी जांच करने के बाद उसके पास से अमेरिका, नेपाल और बांग्लादेश का मुद्रा बरामद हुआ है। एसएसबी की पूछताछ में बांग्लादेशी नागरिक ने अपनी पहचान सईद इक़बाल अहमद के रूप में बताई साथ ही उसने कहा कि भारत में वह विभिन्न शहरों में जा कर रोजगार करता।

बता दें कि अब तक भारत नेपाल सीमा के रास्ते कई देशों के नागरिकों को अवैध रूप से भारत में प्रवेश करते हुए पकड़ा जा चुका है। इसी वजह से मैत्री पुल पर एसएसबी ने अस्थायी चेकपोस्ट भी बनाया है जहां से सीमा पार हर आने जाने वाले लोगों पर नजर रखी जा रही है। एसएसबी डीआईजी एस सुब्रहमण्यम ने सीमा पर बिशेष सतर्कता बरतने व गहन जांच करने का निर्देश दे रखा है।

यह भी पढ़ें – अस्पताल में मरीज के परिजन का मोबाइल चोरी कर भाग रहा था युवक, लोगों ने की ऐसी…

47वीं वाहिनी के कार्यवाहक कमांडेंट संजय रावत ने जानकारी देते हुए कहा कि सशस्त्र सीमा बल देश की सीमाओं की सुरक्षा के प्रति सतर्क, सजग एवं पूर्णतः प्रतिबद्ध है। किसी भी प्रकार की अवैध गतिविधि अथवा घुसपैठ के प्रयास को किसी भी स्थिति में सफल नहीं होने दिया जाएगा।

https://www.youtube.com/@22scopestate/videos

यह भी पढ़ें-   जहानाबाद में युवती के साथ दो युवकों ने किया दुष्कर्म, ग्रामीणों में आक्रोश

मोतिहारी से सोहराब आलम की रिपोर्ट