पटना में जुलाई महीने में अपराधिक घटनाओं की जानकारी साझा करते SSP

पटना : अपराधिक घटनाओं की जानकारी साझा करते SSP – राजधानी पटना में जुलाई महीने में अपराधिक घटनाओं की जानकारी एसएसपी राजीव मिश्रा ने दी। उन्होंने कहा कि जुलाई महीने में पटना में हत्या (30), लूट (16), डकैती(दो) और वाहन चोरी की चार सौ से अधिक घटनाएं हुई हैं। यह कोई और नहीं बता रहा बल्कि खुद पटना के एसएसपी इस बात को स्वीकार करते हैं।

इसके अलावा राजधानी पटना की विधि-व्यवस्था के बारे में जिले का पुलिस कप्तान ही यह दावा करे तो ऐसे में समझा जा सकता है की पटना की विधि-व्यवस्था का क्या हाल है। हालांकि एसएसपी कार्रवाई की बात करते हैं उनका दावा है कि हत्या के मामले में 60 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है। जबकि हत्या के प्रयास में 374 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

अपराधिक घटनाओं की जानकारी साझा करते SSP

https://22scope.com/8-criminals-arrested-in-patna-theft-case-of-more-than-2-crores/

चंदन तिवारी की रिपोर्ट

Share with family and friends: