Bhojpur में सहजानंद सरस्वती और पूर्व डिप्टी पीएम जगजीवन राम की मूर्ति का किया गया अनावरण

Bhojpur: महान संत सहजानंद सरस्वती की जयंती के उपलक्ष्य में स्वतंत्रता सेनानी, पूर्व विधायक शिव पूजन राय एवं देश के पूर्व उप प्रधानमंत्री जगजीवन राम के मूर्ति अनावरण समारोह Bhojpur जिला कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष अशोक राम की अध्यक्षता में बड़े ही धूम धाम से मनाई गई। कार्यक्रम का संचालन कार्यक्रम संयोजक प्रो डॉ शशि भूषण पाण्डेय ने किया तथा धन्यवाद ज्ञापन सत्यप्रकाश राय ने किया। प्रतिमा अनावरण संयुक्त रूप से कांग्रेस के बिहार प्रभारी कृष्णा अल्लावारु, बिहार कांग्रेस के अध्यक्ष डॉ अखिलेश प्रसाद सिंह, एवं महिला कांग्रेस की अध्यक्ष अलका लांबा कर कमलों से सम्पन्न हुआ।

कार्यक्रम की शुरुआत के पहले स्वामी सहजानंद सरस्वती के तैल चित्र पर माल्यार्पण कर सभी आगत अतिथियों ने श्रद्धांजलि अर्पित की। बिहार प्रदेश कांग्रेस कमिटी के प्रभारी कृष्णा अल्लावरू ने Bhojpur में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि परिणाम चाहे कुछ भी हो गठबंधन रहे या टूट जाए सम्मानजनक सीटों पर कोई समझौता नहीं होगा। उन्होंने आह्वान किया कि हर एक कार्यकर्ता बूथ पर पहुंचे, मैं आने वाले समय में स्वयं सभी बूथ पर पहुंचकर आपसे रूबरू होऊंगा। इस बार किसी के साथ उसकी हकमारी नहीं होने दी जाएगी।

Bihar में एक और खेल विश्वकप का आयोजन, CM ने शुभंकर और लोगो का किया अनावरण

बिहार कांग्रेस के अध्यक्ष डॉ अखिलेश प्रसाद सिंह ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि दो महान विभूतियों का प्रतिमा अनावरण एक साथ होना गौरव का क्षण हैं। उन्होंने बिहार प्रभारी को आश्वस्त किया कि यदि गठबंधन धर्म का सही से पालन हुआ और नेतृत्व ने भरोसा जताया तो Bhojpur को इस बार सम्मानजनक हिस्सेदारी से कोई नहीं रोक सकेगा। बिहार सरकार में व्याप्त कुव्यवस्था, लुट-पाट, मंहगाई और बेरोजगारी के मुद्दे पर सरकार को आड़े हाथों लेते हुए उन्होंने कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री की भूमिका कठपुतली मात्र बच गई है। आने वाले समय में कांग्रेस का हर कार्यकर्ता से गुजारिश है कि आपस के छोटे मोटे जिले शिकवे भूलकर हमे एकसाथ हुंकार भरना है।

कांग्रेस का हर कार्यकर्ता को अब गांवों में दिखना होगा। महिला कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष अलका लांबा ने कांग्रेस की गौरव पर प्रकाश डालते हुए बताया कि कांग्रेस पार्टी इस देश की एकमात्र पार्टी है जो लोगों की हित के बारे में सोचती है। भाजपा की तरह अंबानी और अदानी के बारे में दिन रात सोचना कांग्रेस की फितरत में नहीं है। Bhojpur जिलाध्यक्ष अशोक राम ने भोजपुर की धरती पर पहली बार पधार रहे नवनियुक्त बिहार कांग्रेस के प्रभारी श्रीकृष्ण अल्लावारु के प्रति बहुमूल्य समय देने के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया साथ ही प्रदेश अध्यक्ष के कुशल नेतृत्व की प्रसंशा की।

राज्य की इन भूमियों को BIADA देगी नए उद्योग को, नई एग्जिट नीति के तहत लिया गया निर्णय

कार्यक्रम संयोजक प्रो डॉ शशि भूषण पाण्डेय ने आगत अतिथियों का स्वागत करते हुए बताया कि प्रदेश अध्यक्ष की पुरानी घोषणा पूरी हुई और पूर्व विधायक शिवपूजन राय एवं पूर्व उप-प्रधानमंत्री बाबू जगजीवन राम की मूर्ति आज शहीद भवन में स्थापित हुई जो जिले के लिए गौरव की बात है। कार्यक्रम के अंत में शाहाबाद के चारों जिला क्रमशः Bhojpur, बक्सर, सासाराम, कैमूर के जिला कमिटी का प्रदेश प्रभारी द्वारा बारी-बारी से रिव्यू भी किया गया और उचित दिशा निर्देश जारी किया गया।

आगत अतिथियों को डॉ अमित कुमार द्विवेदी प्रवक्ता Bhojpur जिला कांग्रेस कमिटी के नेतृत्व में एलआईसी कार्यालय के समक्ष सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ भव्य स्वागत किया। तत्पश्चात डॉ अमित कुमार द्विवेदी के नेतृत्व में कार्यक्रम के बीच सैकड़ों की संख्या में युवा समाजसेवी कार्यकर्ता अध्यक्ष और प्रभारी के समक्ष पार्टी ज्वाइन किया।

यह भी पढ़ें-  BJP MLA डॉ सुनील शामिल हुए मंत्रिमंडल में, क्षेत्र में ख़ुशी की लहर

https://www.youtube.com/@22scopestate/videos

Bhojpur से नेहा की रिपोर्ट
Video thumbnail
थावे माता का कैसे हुआ यहां आना, क्या है मान्यता, किस तरह जुटते हैं हजारों की संख्या में श्रद्धालु
08:24
Video thumbnail
IND vs AUS: आज भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सेमीफाइनल का मुकाबला, किसका पलड़ा होगा भारी ? @22SCOPE
08:34
Video thumbnail
CT सेमीफाइनल में आज भारत और ऑस्ट्रेलिया की टक्कर, हेड बनेंगे हेडक या बॉलर मिस्ट्री बनाएगा हिस्ट्री?
08:29
Video thumbnail
Jharkhand Budget 2025 Live: बजट पेश करने के बाद वित्त मंत्री राधा कृष्ण किशोर की प्रेस वार्ता देखिए
01:10:16
Video thumbnail
मंईयां सम्मान के लिए 17 हजार करोड़ बड़ी चुनौती, बजट सत्र में पेश हो रहा वर्ष 2025-26 का बजट..
02:39:40
Video thumbnail
क्या झारखंड इस्लामिक राज्य की और बढ़ रहा, निशिकांत के बयान पर मंत्री इरफान की प्रतिक्रिया - LIVE
01:54:51
Video thumbnail
Jharkhand Budget Session LIVE : झारखंड विधानसभा में वित्त मंत्री राधा कृष्ण किशोर ने पेश किया बजट
10:47:46
Video thumbnail
पेपर के बाद... बजट लीक... प्रतुल शाह देव #shorts #videoviral #budgetsession2025 #paperleak #22scope
00:48
Video thumbnail
बोकारो, धनबाद,पाकुड़, झरिया,बोकारो की प्रमुख खबरें। Jharkhand News। Big News।(03-03-2025)
07:32
Video thumbnail
पंचयती राज मंत्री केदार गुप्ता पर राजद का बड़ा आरोप, लाइट की खरीदारी में बड़े घोटाले का सरकार पर आरोप
04:25