डिजीटल डेस्क : Stock Market Crash – दो दिनों में निवेशकों के डूबे 13.90 लाख करोड़ रुपये। रुपये में रिकॉर्ड गिरावट, विदेशी निवेशकों की निकासी और महंगाई में इजाफा होने की खबरों के बाद शेयर बाजार में बड़ी गिरावट देखी गई है। लगातार दो दिनों से शेयर बाजार में जिस तरह की गिरावट देखने को मिल रही है उसकी वजह से निवेशकों को करीब 14 लाख करोड़ रुपए का नुकसान हो चुका है।
एक दिन पहले यानी बीते मंगलवार को बीएसई का मार्केट कैप 4,37,24,562.57 करोड़ रुपये था। उसमें आज 6,79,029.03 करोड़ रुपये की गिरावट देखने को मिली। इस तरह मंगलवार और बुधवार की साझे नुकसान को देखें तो निवेशकों को दो दिनों में 13.90 लाख करोड़ रुपये का नुकसान हो चुका है।
चालू नवंबर माह में शेयर बाजार में निवेशकों के लिए मची तबाही
सेंसेक्स और निफ्टी बीते दो हफ्तों में 2 फीसदी से ज्यादा टूट चुके हैं। निफ्टी में ज्यादा गिरावट देखने को मिल चुकी है। बात अगर पूरे नवंबर महीने की करें तो निवेशकों की दौलत 14 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा कम हो चुकी है। सेंसेक्स और निफ्टी दोनों में करीब दो हफ्तों में 2 फीसदी से ज्यादा टूट चुके हैं।
बीते दो दिनों में शेयर बाजार में करीब 2 फीसदी की गिरावट आई है। माना जा रहा है कि शेयर बाजार में आने वाले दिनों में गिरावट देखने को मिल सकती है। इसका प्रमुख कारण डॉलर इंडेक्स में इजाफे की वजह से रुपए में गिरावट और विदेशी पूंजी निवेशकों की शेयर बाजार से निकासी है। आशंका है कि बाजार एक बार फिर से 75 हजार रुपये के लेवल पर आ सकता है।

निफ्टी में सेंसेक्स से ज्यादा 2.67 फीसदी की गिरावट देखने को मिली…
बांबे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 1.25 फीसदी यानी 984.23 अंकों की गिरावट के साथ 77,690.95 अंकों पर बंद हुआ। कारोबारी सत्र के दौरान सेंसेक्स में करीब 1100 अंकों की गिरावट देखने को मिली थी और सेंसेक्स 77,533.30 अंकों के साथ दिन के लोअर लेवल पर आ गया था।
बीते मंगलवार और आज बुधवार की साझा गिरावट देखें तो सेंसेक्स में 1832 अंकों की गिरावट देखने को मिल चुकी है जबकि पूरे नवंबर के महीने में सेंसेक्स में 1,724.92 अंकों की गिरावट आई है। इसका मतलब है कि नवंबर महीने में सेंसेक्स 2.17 फीसदी तक टूट चुका है।
दूसरी ओर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक निफ्टी 1.36 फीसदी यानी 324.40 अंकों की गिरावट के साथ 23,559.05 अंकों पर बंद हुआ। वैसे कारोबारी सत्र के दौरान निफ्टी में करीब 375 अंकों की गिरावट देखने को मिली और 23,509.60 अंकों के साथ दिन के लोअर लेवल पर पहुंच गया।
बीते दो दिनों में निफ्टी में 582.25 अंकों की गिरावट देखने को मिल चुकी है। चालू नवंबर के महीने में निफ्टी 646.30 अंक टूट चुका है। इसका मतलब है कि निफ्टी में सेंसेक्स से ज्यादा 2.67 फीसदी की गिरावट देखने को मिल चुकी है।

हीरो मोटर्स, महिंद्रा एंड महिंद्रा, हिंडाल्को, टाटा स्टील और आयशर मोटर्स के शेयरों में भारी गिरावट…
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के शेयरों की बात करें तो टॉप लूजर्स में हीरो मोटर्स के शेयरों में 4.21 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है। महिंद्रा एंड महिंद्रा के शेयर में 3.47 फीसदी, हिंडाल्को के शेयर में 3.40 फीसदी, टाटा स्टील के शेयर में 3.11 फीसदी और आयशर मोटर्स के शेयर में 2.94 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है।
दूसरी ओर एनटीपीसी, एशियन पेंट्स, टाटा मोटर्स, ग्रासिम और ब्रिटानिया के शेयरों में 0.04 से लेकर 0.40 फीसदी की तेजी देखने को मिली है। बीएसई में देश की सबसे बड़ी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर 1.64 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है।
टीसीएस का शेयर 1.12 फीसदी टूटकर बंद हुआ। देश का सबसे बड़ा बैंक एसबीआई भी 2 फीसदी से ज्यादा टूटा जबकि एचडीएफसी बैंक के शेयर में भी 2 फीसदी से ज्यादा की गिरावट देखने को मिली।
Highlights