नवादा: नवादा में शुक्रवार को पहले चरण के मतदान में गए एक सुरक्षा कर्मी की चोरी गई हथियार पुलिस ने बरामद कर लिया है। हथियार की बरामदगी के बाद जिला की पुलिस ने राहत की सांस ली। बताया जा रहा है कि नवादा के पकरीबरावां थाना क्षेत्र के राजेबिगहा में बूथ संख्या 234 से एक पुलिस कर्मी की चोरी गई एक एसएलआर और 20 कारतूस गांव के ही बधार से एक ताड़ के पेड़ के पास से बरामद किया गया है।
Highlights
मामले में पुलिस अधीक्षक कार्तिकेय के कुमार ने बताया कि पकरीबरावां थाना क्षेत्र के राजेबिगहा गांव के एक बूथ से एक पुलिस कर्मी का हथियार चोरी हो गया था। मामले की सूचना के बाद पुलिस कर्मी को तत्काल निलंबित कर दिया गया था। पुलिस मामला दर्ज करते हुए हथियार की खोज में लग गई थी, जिसे अब बरामद कर लिया गया है।
नवादा से अनिल शर्मा की रिपोर्ट
https://www.youtube.com/@22scopebihar/videos
यह भी पढ़ें- SIWAN में नवरात्र के अवसर पर हीना शहाब ने किया कन्या पूजन, कहा ‘मेरी इक्षा थी कन्यापूजन करने का’
NAWADA
NAWADA
NAWADA