आरा : भोजपुर जिले के इमादपुर थाना क्षेत्र के इमादपुर गांव स्थित मध्य विद्यालय के पीछे शनिवार की रात घर से बुलाकर एक छात्र की गोली मारकर हत्या कर दी गई। घटना को लेकर गांव एवं आसपास के इलाके में सनसनी मच गई है। उधर, घटना की सूचना मिलते ही पीरो एसडीपीओ राहुल कुमार सिंह एवं इमादपुर थानाध्यक्ष सुनीत कुमार सिंह पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और मृत छात्र के परिजनों से मिल घटना की जानकारी ली। इसके पश्चात पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर उसका पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में करवाया। जानकारी के अनुसार, मृत छात्रा इमादपुर थाना क्षेत्र के इमादपुर गांव वार्ड नंबर-आठ निवासी विद्यानंद पांडेय का 13 वर्षीय पुत्र पुष्पम राज कुमार उर्फ भोलू है। वह आठवीं कक्षा का छात्र था।
यह भी पढ़े : राजस्व कर्मचारी का शराब पीते वीडियो वायरल, जिला प्रशासन की हो रही किरकिरी
यह भी देखें :
नेहा गुप्ता की रिपोर्ट