आरा : बिहार में सरकारी कर्मचारी के शराब पीने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। दरअसल, पूरा मामला भोजपुर जिले के कोईलवर अंचल का है। जहां कोईलवर अंचल के राजस्व कर्मचारी अनिल कुमार का शराब पीते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जहां एक तरफ पूरे बिहार में पूर्ण शराबबंदी है तो वहीं दूसरी ओर बिहार सरकार के मुलाजिम ही खुद शराब पीते नजर आ रहे हैं और खुद शराबबंदी की पोल खोल रहे हैं। इस घटना से जिला प्रशासन की खूब किरकिरी हो रही है।
बताया जाता है कि वीडियो में दिख रहे व्यक्ति का नाम अनिल कुमार है जो कोईलवर अंचल कार्यालय में राजस्व कर्मचारी के पद पर तैनात हैं। वीडियो में साफतौर पर देखा जा सकता है कि वह अपने साथियों के साथ बैठकर शराब पार्टी कर रहे हैं और जोर-जोर से ठहाके भी लगा रहे हैं। हालांकि जब अंचल के राजस्व कर्मचारी अनिल कुमार से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि कुछ लोगों के द्वारा उसे एक दावत में बुलाया गया था जहां मैं गया था। मुझे शक था कि वहां का वीडियो वायरल कर दिया जाएगा, इसलिए मैंने कोर्ट में एक कंप्लेंट भी किया है।
यह भी देखें :
वहीं जब इस मामले में कोईलवर की सीओ से पूछा गया कि आपका एक कर्मचारी का शराब पार्टी करते हुए का वीडियो वायरल हो रहा है तो वह कुछ भी बताने से परहेज करते दिखे। हालांकि इस वीडियो की पुष्टि न्यूज 22स्कोप नहीं करता है। लेकिन इस शराबबंदी वाले बिहार में सरकार के मुलाजिम ही शराब ना पीने की शपथ लेने के बावजूद भी शराब पीते नजर आ रहे हैं।
यह भी पढ़े : पटना में अवैध बालू खनन पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई
नेहा गुप्ता की रिपोर्ट