बांका: बांका में सड़क दुर्घटना में एक छात्र जख्मी हो गया जिसने इलाज के लिए जाते समय रास्ते में दम तोड़ दिया। छात्र को सीमेंट लदे एक ट्रैक्टर ने कुचल दिया जिससे छात्र की मौत हो गई। घटना के बाद स्थानीय लोग और छात्र काफी उग्र हो गए और ट्रैक्टर में आग लगाने की भी कोशिश की लेकिन पुलिस की कोशश से आग नहीं लगा सके। घटना बांका के रजौन प्रखंड अंतर्गत सन्हौला जगदीशपुर मार्ग पर स्थित बांका राजकीय पॉलिटेक्निक संस्थान के समीप की है।
मृतक छात्र की पहचान बांका के धोरैया थाना क्षेत्र के लाहोरिया सादपुर निवासी हरी किशोर पंडित का पुत्र मनीष कुमार के रूप में की गई। बताया जा रहा है कि छात्र पैदल ही सड़क पर जा रहा था तभी सीमेंट लदे ट्रैक्टर ने उसे कुचल दिया जिससे वह गंभीर रुप से जख्मी हो गया। स्थानीय लोगों ने आनन फानन में उसे अस्पताल पहुंचाया लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। घटना के बाद ट्रैक्टर चालक मौके पर ट्रैक्टर छोड़ भाग निकला। घटना के बाद स्थानीय लोग और छात्र उग्र हो गए और जम कर हंगामा करने लगे। लोगों ने ट्रैक्टर में आग लगाने की भी कोशिश की लेकिन मौके पर मौजूद पुलिस की तत्परता से बच गया।
मिली जानकारी के अनुसार मृतक छात्र पॉलिटेक्निक बांका के सीवीसिविल अभियंत्रण विभाग के पांचवें सत्र का छात्र था। वह कोतवाली गांव में भाड़े के मकान में रहकर पढ़ाई करता था। गुरुवार को वह पैदल ही पढ़ने जा रहा था तभी एक तेज रफ़्तार ट्रैक्टर ने उसे कुचल दिया। घटना में छात्र बुरी तरह से घायल हो गया। स्थानीय लोगों ने घायल अवस्था में छात्र को जगड़िहपुर स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाने की कोशिश की लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई।
छात्र के मौत की खबर सुनकर स्थानीय लोग और अन्य छात्र उग्र हो गए और सन्हौला जगदीशपुर मार्ग को जाम कर दिया। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच कर लोगों को समझाने की कोशिश में जुट गई लेकिन उग्र भीड़ मानने को तैयार नहीं थी और वरीय पदाधिकारियों को मौके पर बुलाने की मांग पर अड़े थे। लोगों ने ट्रैक्टर में आग लगाने की भी कोशिश की लेकिन पुलिस बल की कोशिश से ट्रैक्टर में आग नहीं लगा सके।
https://www.youtube.com/@22scopebihar/videos
यह भी पढ़ें- गांव पहुंचा Bhagalpur के शहीद जवान का पार्थिव शरीर, उमड़ी लोगों की भीड़
बांका से दीपक कुमार की रिपोर्ट
Road Accident Road Accident Road Accident Road Accident
Road Accident