मैट्रिक-इंटर की संपूरक व इंप्रूवमेंट परीक्षा के विद्यार्थियों को अब एक ही मार्क्सशीट

मैट्रिक-इंटर की संपूरक व इंप्रूवमेंट परीक्षा के विद्यार्थियों को अब एक ही मार्क्सशीट

रांची: राज्य में इस वर्ष से मैट्रिक व इंटर की संपूरक और इंप्रूवमेंट परीक्षा के विद्यार्थियों को एक ही मार्क्सशीट मिलेगा. राज्य में अब तक मैट्रिक व इंटर की संपूरक और इंप्रूवमेंट परीक्षा में शामिल होने वाले परीक्षार्थियों को दो मार्क्सशीट मिलता था.

इससे विद्यार्थियों को परेशानी होती थी. इसको लेकर जैक बोर्ड की बैठक में जल्द ही प्रस्ताव रखेगा. संपूरक परीक्षा में वैसे परीक्षार्थी शामिल होते हैं, जो मैट्रिक व इंटर की परीक्षा में अनुत्तीर्ण होते हैं.

वहीं, इंप्रूवमेंट परीक्षा में शामिल होने वाले विद्यार्थी अपना प्राप्तांक और बेहतर करने के लिए परीक्षा में शामिल होते हैं. अब संपूरक व इंप्रूवमेंट परीक्षा में शामिल होने वाले विद्यार्थियों के परीक्षा में सफल होने पर उनसे पहले वाला मार्क्सशीट जमा ले लिया जायेगा.

इसके बाद उन्हें एक साथ दोनों परीक्षा के आधार पर एक मार्क्सशीट दिया जायेगा. मार्क्सशीट पर संपूरक व इंप्रूवमेंट परीक्षा का उल्लेख किया जायेगा.

अब केवल पास नहीं, डिविजन भी मिलेगा संपूरक व इंप्रूवमेंट परीक्षा में सफल होने वाले विद्यार्थियों के मार्क्सशीट पर अब तक केवल पास लिखा होता था. अब उनके प्राप्तांक के आधार उन्हें डिविजन भी दिया जायेगा. इसको लेकर बोर्ड की बैठक में प्रस्ताव रखा जायेगा.

Share with family and friends: