22Scope News

प्रखंड प्रमुख बनी सुचिता रंजनी, निर्विरोध हुई निर्वाचित - 22Scope News

प्रखंड प्रमुख बनी सुचिता रंजनी, निर्विरोध हुई निर्वाचित

प्रखंड प्रमुख बनी सुचिता रंजनी, निर्विरोध हुई निर्वाचित

गया : गया नगर की प्रखंड प्रमुख सुचिता रंजनी निर्वाचित हुई है। यह निर्विरोध निर्वाचित हुई हैं। पूर्व में भी सुचिता रंजनी गया नगर की प्रखंड प्रमुख रही है और एक बार फिर से प्रखंड प्रमुख की कुर्सी को संभालेगी। नगर प्रखंड प्रमुख सुचिता रजनी ने कहा है कि जो काम अधूरे रह गए थे, उसे पूरा किया जाएगा। गया नगर प्रखंड का चहुंओर विकास होगा।

इस संबंध में निर्वाचित प्रखंड प्रमुख सुचिता रंजनी ने बताया कि पिछले एक साल से हाईकोर्ट का चक्कर लगा रहे थी, आज सफल हुए हैं। सभी पंचायत समिति सदस्यों द्वारा मुझे निर्विरोध चुना गया है। इसलिए मैं सभी पंचायत समिति और उनके प्रतिनिधि को बहुत-बहुत बधाई और शुभकामनाएं देती हूं। नगर के सभी पंचायत समिति क्षेत्रों में विकास का काम होगा। खासकर महिलाओं के विकास और शिक्षा पर जोर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि जो काम पंचायत समिति को अधूरा रह गया था, उस काम को पूरा करेंगी, विकास की धारा बहेगी।

यह भी पढ़े : गया पुलिस और STF ने नक्सली के करिया पहाड़ी से हथियारों का जखीरा किया बरामद

यह भी देखें :

आशीष कुमार की रिपोर्ट

Share with family and friends: