धनबाद: धनबाद रेलवे स्टेशन पर औचक मजिस्ट्रेट टिकट चेकिंग अभियान चलाया गया। जिसमें कई ट्रेनों से उतरने वाले यात्रियों की जांच की गई। कई यात्री बिना टिकट के पकड़े गए उनको मौके पर फाइन भरवाकर छोड़ा गया।
यात्रियों को बिना टिकट यात्रा नहीं करने का दिया निर्देश
सीनियर DCM ने बेटिकट यात्रियों को निर्देश दिया कि बिना टिकट की यात्रा न करें। चेकिंग अभियान में मजिस्ट्रेट अंकित कुमार सिंह, सीनियर डीसीएम अमरेश कुमार, आरपीएफ के दर्जनों जवान सहित कई रेल पदाधिकारी मौजूद थे।
ये भी पढ़ें- धनबाद उपायुक्त ने मंडल कारा में किया निरीक्षण, कई नशे के सामान बरामद
वहीं सीनियर डीसीएम ने बताया कि यह अभियान लगातार जारी रहेगा। जबकि यह रूटीन टिकट जांच अभियान चलाया गया है। सभी पर्व की समापन हुई जिससे यात्रियों का आवागमन अधिक होंने की सम्भावना है, इसी के मद्देनज़र देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था, यात्री सुरक्षा के साथ बिना टिकट यात्रा करने वाले यात्रियो की जाँच की गई है।