Godda : गोड्डा एनकाउंटर में मारे गए सूर्या हांसदा के परिजनों से मिलने शनिवार को JLKM सुप्रीमो एवं डुमरी विधायक जयराम महतो ललमटिया पहुंचे। सूर्या के घर पहुंचते ही गमगीन माहौल और परिजनों की टूटती भावनाएं सामने आईं। जैसे ही जयराम महतो घर के भीतर गए, सूर्या के परिजन उनसे लिपटकर फूट-फूट कर रोने लगे।
ये भी पढे़ं- Hazaribagh : रात के अंधेरे में पेट्रोल पंप मैनेजर पर फायरिंग, लाखों के लूट की आशंका
Surya Hansda Encounter : राज्य के आदिवासियों और मूलवासियों को निशाना बनाया जा रहा है-जयराम महतो
इस भावुक क्षण में जयराम महतो ने परिजनों को ढाढ़स बंधाते हुए एक बार फिर सूर्या हांसदा की मौत को “एनकाउंटर की आड़ में की गई हत्या” बताया। उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि इस पूरे मामले की निष्पक्षता से जांच सिर्फ CBI ही कर सकती है। जयराम महतो ने आरोप लगाया कि झारखंड में लगातार आदिवासी और मूलवासी समुदायों को निशाना बनाया जा रहा है।
ये भी पढे़ं- Saraikela : मैदान से पुलिस सब इंस्पेक्टर का शव मिलने से मची हड़कंप, मालखाना का चार्ज देने आए थे…
उन्होंने सरकार पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि ऐसे मामलों में न्याय नहीं मिला तो लोगों का व्यवस्था से भरोसा उठ जाएगा। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि जल्द CBI जांच की घोषणा नहीं की गई, तो JLKM राज्यव्यापी आंदोलन की राह पकड़ेगा। मौके पर बड़ी संख्या में ग्रामीण और कार्यकर्ता भी मौजूद थे।
ये भी जरुर पढ़ें++++
Pakur : सहायक आचार्य परीक्षा में नहीं हुआ चयन, पारा शिक्षक ने कर ली आत्महत्या…
Giridih : गांव के बीचोंबीच निकला 10 फीट लंबा अजगर, मची अफरा-तफरी…
Breaking : नेमरा में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने बाल मुंडवाया, श्राद्ध कर्म की परंपरा निभाई
Highlights