cropped-logo-1.jpg

रोहतास में पांच लोगों की संदिग्ध मौत, जहरीली शराब से मौत की आशंका

Rohatas- जहरीली शराब से मौत- करगहर थाना क्षेत्र के अलग-अलग दो गांव में 5 लोगों की संदिग्ध मौत की खबर है. चार शवों का दाह संस्कार भी कर दिया गया है, जबकि एक मृतक का दाह संस्कार करने की तैयारी की जा रही है. इन मौतोंं को लेकर कई तरह की आशंका जतायी जा रही है. मृतकों में दो सहोदर भाई भी है. जबकि एक भाई की हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है. सभी मृतकों को कमर और पेट में दर्द की शिकायत थी. साथ ही आंख की रोशनी भी चली गयी थी.

जहरीली शराब से मौत, शवों का अंतिम संस्कार कर रहे हैं परिजन

हालांकि ग्रामीण इस बात को स्वीकार कर रहे हैं कि मौत की वजह जहरीली शराब है, लेकिन प्रशासन कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है. साथ ही परिजन भी शराब का सेवन से इंकार कर रहे हैं, लेकिन दो गांव में अचानक से पांच लोगों की मौत से बवाल खड़ा हो गया है.

एक युवक का शव का अंतिम संस्कार करने की तैयारी

एक युवक का शव अभी भी गांव में ही है,

परिजन उसे अंतिम संस्कार के लिए ले जाने की तैयारी में है.

मृतकों की पहचान बड़की खरारी निवासी राज किशोर सिंह के पुत्र धनंजय सिंह,

सुदर्शन यादव के पुत्र संजय यादव एवं अर्जुन पासवान के पुत्र बुद्धू पासवान

और चंदन पासवान के रूप में हुई है.

जबकि पहाड़ी निवासी जगदीश सिंह के पुत्र मनीष सिंह की भी मौत हुई है.

ये सभी मौत मात्र दो दिनों के अंतराल पर हुआ है.

वही इलाजरत युवक की पहचान अर्जुन पासवान के पुत्र साजन पासवान के रूप में हुई है.

लालू मेरे आदर्श, भाजपा को हराना मेरा मिशन- मुकेश सहनी

Related Articles

Stay Connected

87,000FansLike
947FollowersFollow
260FollowersFollow
125,500SubscribersSubscribe
- Advertisement -

Latest Articles