Tuesday, July 1, 2025

Latest News

Related Posts

मुख्यमंत्री के ईडी दफ्तर जाने को लेकर अभी भी सस्पेंस कायम

रांची: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को 24 अगस्त को ईडी ने समन जारी करके पूछताछ के लिए बुलाया है। मुख्यमंत्री ने इसका स्वागत किया है और उन्होंने ईडी के सवालों का जवाब देने का इरादा किया है। सूत्रों के अनुसार, मुख्यमंत्री 12:00 बजे के करीब ईडी दफ्तर पहुंच सकते हैं, लेकिन इसकी पुष्टि अब तक नहीं हुई है। अगर वे पहुंच नहीं सकते हैं, तो वे अपने वकील के माध्यम से ईडी को जवाब दे सकते हैं।

मुख्यमंत्री के ईडी के दफ्तर आने को लेकर अभी सस्पेंस कायम है, लेकिन सुरक्षा के व्यापक इंतजाम भी किए गए हैं। सीआरपीएफ के जवानों को ईडी दफ्तर के आसपास तैनात किया गया है और एयरपोर्ट रोड की सुरक्षा भी बढ़ा दी गई है।

मामले की पूरी जानकारी के अनुसार, रांची में जमीन घोटाले से जुड़े केस में सीएम हेमंत सोरेन से पूछताछ होनी है। ईडी ने पहले 14 अगस्त को सीएम को बुलाया था, लेकिन उन्होंने समन पर उपस्थित नहीं हुए थे। इसके बाद, उन्होंने एक पत्र ईडी के असिस्टेंट डायरेक्टर देवव्रत झा को भेजा था, जिसमें वे ईडी की कार्रवाई को राजनीति से प्रेरित बताते हुए कानून की शरण में जाने की बात कही थी। ईडी ने फिर समन भेजा है।

इसके बाद, सीएम के द्वारा समन के खिलाफ कोर्ट जाने की पुष्टि नहीं हुई है, इसलिए ईडी अब तैयार है सीएम से पूछताछ करने के लिए, और उनके दफ्तर के बाहर सुरक्षा की भी पूरी तैयारी की गई है।

 

Loading Live TV...

📍 लोकेशन और मौसम लोड हो रहा है...