T20 Worldcup Final : विश्वकप जीतने के बाद टीम इंडिया पर पैसों की बारिश, मिले इतने रुपए…

T20 Worldcup Final

T20 Worldcup Final : टीम इंडिया ने कल रात चले विश्वकप रोमांचक मुकाबले में साउथ अफ्रीका का 7 रनों से हराकर दूसरी बार विजेता बना। इंडिया टीम ने 17 साल के लंबे अंतराल के बाद टी-20 का चैंपियन बना है। चैंपियन बनने के बाद टीम इंडिया पर पैसों का बरसात हो गई है।

टीम इंडिया को मिला 20 करोड़ रुपए

चैंपियन बनने के बाद टीम इंडिया को आईसीसी की तरफ से प्राइज मनी के तौर पर 2.45 मिलियन डॉलर रुपए मिला। भारतीय रुपयों की बात करें तो भारतीय टीम को प्राइज मनी के तौर पर 20 करोड़ 36 लाख रुपए मिले।

ये भी पढ़ें- T20 Worldcup Final : और फिर इस तरह से चैंपियन बना भारत, 17 साल के बाद… 

वहीं अगर बात करें रनरअप टीम साउथ अफ्रीका को 1.28 मिलियन डॉलर यानि कि 10.64 करोड़ रुपए मिले हैं। जानकारी के लिए बता दें कि पूरे टूर्नामेंट के लिए आईसीसी ने पहले ही इनामो की घोषणा कर दी थी। इसके तहत पूरे टूर्नामेंट में 93.5 करोड़ रुपए यानि कि 11.25 मिलियन डॉलर रखा गया था।

सेमीफानिलिस्ट टीमों को मिला 6.5 करोड़ रुपए

टूर्नामेंट खत्म होने के बाद सेमीफानिलिस्ट टीमें यानि कि अफगानिस्तान और इंग्लैंड की टीम को 6.5 करोड़ रुपए दिये गए। वहीं सुपर-8 टीमों को 3.19 करोड़ रुपए दिये गए। इसके साथ ही 9वें से 12वें नंबर पर रहने वाली टीमो को 2.06 करोड़ रुपए दिये गए जबकि 13वें से 20वें नंबर पर रहने वाली टीमों को 1.87 करोड़ रुपए मिले।

Share with family and friends: