Team India 2026 schedule: नए साल की उलटी गिनती शुरू हो गई है. नए साल के आने में अब केवल 6 दिन शेष रह गए हैं. वहीं भारतीय क्रिकेट टीम भी इस साल के अपने सभी मुकाबले खेल ली है. भारतीय टीम ने साल 2025 का अपना आखिरी अंतरराष्ट्रीय मुकाबला दक्षिण अफ्रीका के साथ खेला है. वहीं टीम इंडिया का अगला मुकाबला अगले साल 2026 में खेला जाएगा. यह मुकाबला न्यूजीलैंड के साथ 11 जनवरी से खेला जाएगा. आपकी जानकारी के लिए बता दें, भारतीय टीम का नए साल में शेड्यूल काफी बिजी रहने वाला है.
दूसरे देशों के साथ अलग अलग फॉर्मेट में सीरीज खेलने के साथ-साथ टीम इंडिया को बड़े टूर्नामेंट में भी भाग लेना है. यह टूर्नामेंट टी20 विश्व कप 2026 है. जिसे देखते हुए भारतीय टीम और बीसीसीआई (BCCI) अभी से तैयारी में लगी हुई है. तो चलिए जानते हैं भारतीय टीम के नए साल का पूरा शेड्यूल. अगले साल टीम इंडिया को किन-किन टूर्नामेंट में हिस्सा लेना है और कौन सी टीमें भारत आकर टीम इंडिया की परीक्षा लेंगी.
Team India 2026 schedule: भारतीय टीम का पहला मुकाबला न्यूजीलैंड के साथ
साल 2026 में भारतीय टीम का पहला सामना न्यूजीलैंड के साथ होगा. यह मुकाबला भारत की मेजबानी में खेला जाएगा. भारतीय टीम पूरे जनवरी माह में न्यूजीलैंड के साथ सीरीज खेलती हुई नजर आएगी. इस दौरान दो बड़ी टीमों के बीच पांच टी-20 और तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलेगी. पहला मुकाबला 11 जनवरी को खेला जाएगा. वहीं, आखिरी मुकाबला 31 जनवरी को खेला जाना है. सीरीज की शुरुआत वनडे मैच के साथ होगी.
Bangladesh में Dipu Das के बाद अमृत मंडल की निर्मम हत्या, भीड़ के हत्थे चढ़ा एक और हिन्दू युवक
भारत बनाम न्यूजीलैंड वनडे सीरीज का शेड्यूल
- पहला वनडे – 11 जनवरी- वडोदरा- दोपहर 1.30 बजे
- दूसरा वनडे – 14 जनवरी- राजकोट- दोपहर 1.30 बजे
- तीसरा वनडे – 18 जनवरी- इंदौर- दोपहर 1.30 बजे
भारत बनाम न्यूजीलैंड टी20 सीरीज का शेड्यूल
- पहला टी20 मैच- 21 जनवरी- नागपुर- शाम 7.00 बजे
- दूसरा टी20 मैच- 23 जनवरी- रायपुर- शाम 7.00 बजे
- तीसरा टी20 मैच- 25 जनवरी- गुवाहाटी- शाम 7.00 बजे
- चौथा टी20 मैच- 28 जनवरी- विशाखापत्तनम- शाम 7.00 बजे
- पांचवां टी20 मैच- 31 जनवरी- तिरुवनंतपुरम- शाम 7.00 बजे
Team India 2026 schedule: टी-20 वर्ल्ड कप 2026
न्यूजीलैंड से मुकाबला खेलने के बाद भारतीय टीम संयुक्त रूप से टी-20 वर्ल्ड कप की मेजबानी करती हुई नजर आएगी. भारत को मेजबानी करने का यह शानदार मौका 10 साल के बाद हाथ लगा है. जानकारी के लिए बता दें, टी20 विश्व कप का आगाज 7 फरवरी से हो रहा है. यह खिताबी मुकाबला 8 मार्च को खेला जाएगा. भारतीय टीम सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में इस महत्वपूर्ण मुकाबले को खलेती हुई नजर आएगी. वहीं टूर्नामेंट के दौरान भारतीय टीम अपने इस टाइटल को डिफेंस करती हुई नजर आएगी.
PESA कानून क्या है? हेमंत सरकार ने कैबिनेट की बैठक में दी मंजूरी
Team India 2026 schedule: अफगानिस्तान से होगा अगला मुकाबला
टी20 विश्व कप 2026 के बाद देश में आईपीएल के मुकाबले खेले जाएंगे. जहां सभी बांग्लादेश और पाकिस्तान को छोड़कर सभी बड़े देशों के खिलाड़ी अलग अलग फ्रेंचाइजी के तरफ से खेलते हुए नजर आएंगे. जिसके समाप्ति के बाद भारतीय टीम का मुकाबला अफगानिस्तान के साथ होता हुआ नजर आएगा. इस सीरीज को लेकर अभी आईसीसी के तरफ से शेड्यूल का एलान नहीं किया गया है.
Team India 2026 schedule: टीम इंडिया का अगला मुकाबला इंग्लैंड से
अफगानिस्तान के बाद भारतीय टीम का अगला मुकाबला इंग्लैंड के साथ है. यह सीरीज इंग्लैंड की मेजबानी में खेला जाएगा. सीरीज में भारतीय टीम इंग्लैंड के साथ 5 टी-20 इंटरनेशनल और तीन वनडे मैच खेलती हुई नजर आएगी. इस सीरीज को जीतकर भारतीय टीम इंग्लैंड में अपना परचम लहराना चाहेगी.
Team India 2026 schedule: श्रीलंका दौरे पर जाएगी टीम इंडिया
इंग्लैंड से भारत आने के बाद टीम इंडिया फिर से दौरे पर श्रीलंका जाती हुई नजर आएगी. जहां वह श्रीलंका के साथ केवल दो टेस्ट मुकाबले खेलेगी और वापस अपने स्वदेश लौट आएगी.
Team India 2026 schedule: दूसरी बाद अफगानिस्तान से भिड़ेगी टीम इंडिया
श्रीलंका से वापस आने के बाद भारतीय टीम एक बार फिर अफगानिस्तान के साथ मैच खेलती हुई नजर आएगी. दोनों टीमों के बीच कुल तीन मैचों की टी20 सीरीज खेली जानी है. अभी इस बात की पुष्टि नहीं की गई है कि यह मुकाबला कहां खेला जाएगा.
Team India 2026 schedule: भारत का सामना वेस्टइंडीज से
अफगानिस्तान से दूसरी बार भीड़ने के बाद भारतीय टीम का सामना वेस्टइंडीज से होगा. जहां दो बड़ी टीमों के खिलाड़ी चौके और छक्कों की बारिश करते हुए नजर आएंगे. वेस्टइंडीज टीम इस दौरे में तीन मैचों की वनडे और पांच मैचों की टी20 सीरीज खेलने वाली है.
Team India 2026 schedule: न्यूजीलैंड दौरे पर जाएगी टीम इंडिया
भारतीय टीम अगले साल दूसरी बाद न्यूजीलैंड से भिड़ती हुई नजर आएगी. इस बार भारतीय टीम न्यूजीलैंड का दौरा करती हुई नजर आएगी. न्यूजीलैंड में भारतीय टीम दो टेस्ट और तीन वनडे मैचों की सीरीज खेलेगी. जानकारी के लिए बता दें, भारतीय टीम अक्टूबर के अंत में न्यूजीलैंड जाएगी. यह दौरा नवंबर तक चलेगा. न्यूजीलैंड में भारतीय टीम का रिकॉर्ड अच्छा नहीं रहा है. ऐसे में कप्तान गिल के सामने बड़ा चैलेंज होगा.
Team India 2026 schedule: साल के आखिरी में भारत का दूसरी बार सामना श्रीलंका से
जैसा की हमने इस साल देखा कि भारतीय टीम ने इस साल का आखिरी मुकाबला दक्षिण अफ्रीका के साथ खेला था. उसी प्रकार भारतीय टीम अगले साल का आखिरी मुकाबला श्रीलंका के साथ खेलती हुई नजर आएगी. इस सीरीज की भी मेजबानी भी भारत ही करेगी. जिसमें कुल 3 वनडे और तीन टी-20 इंटरनेशनल मैच खेले जाने हैं.
Highlights

