मधेपुरा: मधेपुरा से एक किशोर की पीट पीट कर हत्या करने का मामला सामने आया है। हत्या की घटना के बाद आक्रोशित परिजनों ने आरोपी की गिरफ्तारी की मांग को लेकर सड़क जाम कर दिया। घटना मधेपुरा शंकरपुर और भर्राही थाना के सीमवर्ती क्षेत्र ब्रह्मोत्तर गांव की है जहां एक किशोर की पीट पीट कर हत्या कर दी। मृतक की पहचान ब्रह्मोत्तर गांव निवासी नीरज कुमार के रूप में की गई।
मामले में मृतक के परिजनों ने बताया कि मृतक के पिता भवानंद यादव और का भूमि विविड पडोसी सदानंद यादव से चल रहा था। मृतक के परिजनों ने सदानंद यादव के पुत्र कार्तिक यादव पर हत्या का आरोप लगाया और कहा कि वह अपने कई अन्य साथियों के साथ आया और मृतक नीरज को घर से बुलाकर बाइक पर बैठा कर ले गया। बाद में उसकी पीट कर हत्या कर दी।
परिजनों ने बताया कि वर्ष 2016 में भी एक बार मारपीट की घटना हुई थी लेकिन उस वक्त पुलिस ने कार्रवाई नहीं की थी। किशोर की हत्या से आक्रोशित परिजनों ने सड़क जाम कर पुलिस के खिलाफ प्रदर्शन किया। घटना की सूचना पर भर्राही और शंकरपुर थाना की पुलिस मौके पर पहुंच कर लोगों को समझाया और मामले को शांत करवाया।
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मामले में शंकरपुर थाना के प्रभारी थानध्यक्ष अभय कुमार सिंह ने बताया कि पीड़ित पक्ष से आवेदन प्राप्त हुआ है। पुलिस एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच में जुट गई है।
मधेपुरा से रमण कुमार की रिपोर्ट
https://www.youtube.com/@22scopebihar/videos
यह भी पढ़ें- SUPAUL में दर्जनों मामलों का अभियुक्त चढ़ा पुलिस के हत्थे
MADHEPURA MADHEPURA MADHEPURA MADHEPURA
MADHEPURA
Highlights