पटना: आगामी 24 फरवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार आयेंगे। प्रधानमंत्री भागलपुर में पीएम किसान सम्मेलन में शामिल होंगे और और राज्य को कृषि के क्षेत्र में कई सौगात भी देंगे। इस मामले को लेकर हमारे संवाददाता अंशु झा ने जब बिहार के कृषि मंत्री मंगल पांडेय से बात की तो उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के बिहार में आगमन को लेकर लोगों में खासा उत्साह देखा जा रहा है।
उन्होंने कहा कि 24 फरवरी का दिन बिहार के लिए बेहद खास होगा क्योंकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उस दिन बिहार को कई सौगात देने जा रहे हैं। प्रधानमंत्री जब भी बिहार आते हैं, योजनाओं की बौछार जरुर करते हैं। उन्होंने कहा कि कल केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान भी बिहार आये थे और प्रधानमंत्री के कार्यक्रम की समीक्षा की।
उन्होंने कहा कि यह बहुत ही गर्व की बात है कि कृषि के मुद्दे पर प्रधानमंत्री भागलपुर में आयोजित कार्यक्रम में भाग लेने आ रहे हैं।
इस दौरान कृषि मंडल मंगल पांडेय बिहार विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर भी बरसे और कहा कि नेता प्रतिपक्ष को सरकार पर या सीएम नीतीश कुमार पर कुछ भी बोलने से अपने माता पिता के कार्यकाल को याद करना चाहिए। उनके कार्यकाल में सीएम आवास से ही आपराधिक घटनाओं को अंजाम दिया जाता था। बिहार में अभी सुशासन की सरकार है और यहां किसी भी तरह से गलत काम करने वाले को बख्शा नहीं जायेगा।
https://www.youtube.com/@22scopestate/videos
यह भी पढ़ें- Mokama में गोलीबारी मामले में अनंत सिंह के समर्थन में मंत्री अशोक चौधरी, कहा…
पटना से अंशु झा की रिपोर्ट
CM Nitish CM Nitish CM Nitish