PM MODI
पटना: बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री एवं बिहार विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक पत्र लिखा है। अपने पत्र में तेजस्वी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से संविधान, आरक्षण और प्रधानमंत्री के भाषणों का जिक्र किया है। तेजस्वी यादव ने प्रधानमंत्री को संबोधित पत्र में सीधे शब्दों में लिखा है कि आप बिहार आते हैं तो लोगों को भ्रमित करते हैं।
उन्होंने आरक्षण समाप्त करने के भाजपा की घोषणा पर प्रधानमंत्री का ध्यान आकृष्ट कराते हुए बिहार में जातिगत गणना और आरक्षण का दायरा बढ़ा कर 75 प्रतिशत करने का जिक्र करते हुए लिखा है कि हमने आपसे अनुरोध किया था कि इसे संविधान की नौंवीं अनुसूची में डाल दी जाए लेकिन अब तक आपने इस पर कोई विचार नहीं किया। तेजस्वी ने कहा कि आप पिछड़ा और दलित विरोधी मानसिकता के हैं।
करते तथ्यहीन बातें
तेजस्वी यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लिखे पत्र में लिखा है कि आप जितनी भी आधारहीन, तथ्यहीन और झूठी बातें कर सकते थे कर ली। आप अपने पद की गरिमा का भी ख्याल नहीं रख रहे और आपकी भाषाई स्तर भी गिर रही है। आप अपने भाषणों में भैंस, मंगलसूत्र और मुजरा जैसे शब्दों का प्रयोग कर भाषा के स्तर को गिरा रहे हैं।
आरक्षण खत्म करने की साजिश
तेजस्वी ने अपने पत्र में लिखा है कि संविधान में सरकारी नौकरियों में आरक्षण का प्रावधान है लेकिन आपने रेलवे, सेना और अन्य विभागों में सरकारी नौकरी ही खत्म कर दी तो आरक्षण स्वतः ही खत्म हो जाएगा। हमने आपसे निजी क्षेत्रों में आरक्षण की मांग की थी लेकिन आपके लिए यह प्राथमिकता है ही नहीं।
गुजरात में मिल रहा है मुस्लिम को आरक्षण
तेजस्वी ने भाजपा के लगातार बयान कि हमारी सरकार में मुस्लिम आरक्षण को समाप्त किया जाएगा पर तेजस्वी ने अपने पत्र के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लिखा है कि आप कहते हैं कि हम मुस्लिम आरक्षण समाप्त करेंगे लेकिन जिस प्रदेश में आप 13 वर्षों तक मुख्यमंत्री रहे उसी प्रदेश में मुस्लिम के 23 जातियों को ओबीसी आरक्षण मिल रहा है।
न्यूनतम संवैधानिक हक को कहते हैं ‘मुफ्त’
तेजस्वी ने अपने पत्र में लिखा है कि देश के गरीब लोगों को पांच किलो अनाज दिया जाता है और आप उसे भी मुफ्त का राशन कहते हैं जबकि यह देश के लोगों का न्यूनतम संवैधानिक हक है। मैं आपसे लगातार नौकरी, आर्थिक-सामाजिक न्याय, महंगाई और बिहार को विशेष राज्य के दर्जा पर सवाल करता हूँ पर आपने चुप्पी साध रखी है। आपकी चुप्पी बिहारवासियों को हताश कर रही है।
तेजस्वी को दे रहे जेल भेजने की धमकी
तेजस्वी ने अपने पत्र के अंत में लिखा है कि आप लोकतांत्रिक लड़ाई लड़ने की बजाय युवाओं को नौकरी दिलाने के संघर्षशील एक युवा को जेल भेजने की धमकी दे रहे हैं। तेजस्वी ने सवाल किया कि क्या आप इस तरह धमकी देकर देश की संविधान की धज्जियाँ नहीं उड़ा रहे हैं।
https://www.youtube.com/@22scopebihar/videos
CM NITISH आज पटना में करेंगे तीन चुनावी सभा
पटना से अभिषेक की रिपोर्ट
PM MODI PM MODI PM MODI PM MODI
PM MODI
Highlights