RANCHI: बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव आज झारखंड के दौ दिवसीय दौरे पर रांची पहुंचे. एयरपोर्ट से सीधे वो मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मिलने पहुंचे. उन्होंने सीएम आवास पर मुख्यमंत्री से शिष्टाचार मुलाकात की. बैठक के दौरान दोनों के बीच राजनीतिक हालातों को लेकर चर्चा हुई. दोनों ने आने वाले चुनावों को लेकर भी चर्चा की. आनेवाले चुनावों के लिए यह बैठक अहम मानी जा रही है.

एयरपोर्ट पर आरजेडी कार्यकर्ताओं ने किया भव्य स्वागत
बिहार के उपमुख्समंत्री तेजस्वी यादव का आरजेडी कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत किया. इस दौरान झारखंड के पारंपरिक नृत्य और ढोल मांदर के साथ उनका स्वागत किया. बता दें कि आरजेडी द्वारा आयोजित पार्टी के कार्यक्रम में तेजस्वी यादव शिरकत करेंगे. जहां वे झारखंड में आरजेडी की मजबूती के लिए कार्यकर्ताओं को टिप्स देंगे.
तेजस्वी के साथ ये रहे मौजूद
हेमंत सोरेन से मुलाकात के दौरान उनके साथ पूर्व केंद्रीय मंत्री जयप्रकाश नारायण यादव, बिहार विधानसभा के सदस्य अब्दुल बारी सिद्दीकी, पूर्व मंत्री बिहार श्याम रजक, पूर्व मंत्री सुरेश पासवान, पूर्व विधायक संजय प्रसाद यादव इस मौके पर मौजूद थे.
रिपोर्ट : शहनवाज
- आशा और ममता को सीएम ने दी खुशियों की सौगात, खुद दी जानकारी…
- डॉक्टर पर जानलेवा हमला का एक और आरोपी गिरफ्तार, अब तक…
- Bokaro Crime : वर्चस्व को लेकर आपस में भिड़ दो गुट, हथियार समेत तीन गिरफ्तार…
Highlights