PM को तेजस्वी की नसीहत, कहा- मोदी धर्मशास्त्र सिखाते हैं, थोड़ा कीजिए काम की बात

PM को तेजस्वी की नसीहत, कहा- मोदी धर्मशास्त्र सिखाते हैं, थोड़ा कीजिए काम की बात

पटना : लोकसभा चुनाव का प्रचार के लिए निकलने से पहले विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने आपने आवास और पटना एयरपोर्ट पर मीडिया से बातचीत की। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को नसीहत दी है। तेजस्वी ने कहा कि नरेंद्र मोदी धर्मशास्त्र सिखाते हैं थोड़ा काम की बात कर लिया करें। तेजस्वी यादव की तबीयत काफी खराब हो गई है, काफी दर्द में हैं। इसलिए वह व्हीलचेयर से उतरकर एयरपोर्ट गए हैं और वहां से हेलीकॉप्टर से सीधे वह पलामू जाएंगे।

बीजेपी कह रही है कि इंडी गठबंधन का एक्सपायरी डेट आ गया है। इसका जवाब देते हुए तेजस्वी यादव ने पीएम मोदी पर हमला किया है। तेजस्वी ने कहा कि ये जान रहे उनका जाना तय है। सिर्फ बिहार ही नहीं बल्कि देश की जनता भी इस तानाशाही सरकार को हटाना चाहती है। कल यानी तीसरे चरण का जो मतदान हुआ उसमें भी हमारा पोजीशन बहुत अच्छा है। पहले लोगों में जानकारी का अभाव था लेकिन अब लोग उंगली चबाने का काम कर रहे हैं। हमलोग पूरी तरीके से कॉन्फिडेंट हैं कि चार जून को इंडिया गठबंधन की सरकार बनने जा रही है।

राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव पर पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा किए गए हमले पर तेजस्वी यादव ने कहा कि वह कब नहीं बोलते हैं हम लोगों पर ही बोलते रहते हैं। देखिए ना दूसरे राज्य में जाकर हमको गाली दे रहे थे। पीएम मोदी डरे हुए हैं और हमने पहले ही कहा था कि वह पीरजादे हैं केवल केवल झूठ बोलते हैं। हम लोगों ने तो आरक्षण का दायरा बढ़ाया।जातीय गणना करने के बाद हमने उसे नौवीं सूची में डालने के लिए कैबिनेट में भेजा था लेकिन अब तक उन लोगों ने कुछ किया नहीं। उसमें हम लोगों ने ओबीसी, ईबीसी, एससी और एसटी सब लोगों का आरक्षण बढ़ाने का रखा था। देश में सबसे ज्यादा कहीं आरक्षण है तो वह 75 फीसदी हमलोगों ने करने का काम किया है लेकिन यह लोग तो चुप्पी साधे रहते हैं। हमलोग जब जाति आधारित गणना कर रहे थे तो सुप्रीम कोर्ट में यह लोग इसका विरोध कर रहे थे। एफिडेविट भी सामने आया था जिसमें वह लोग विरोध कर रहे थे।

तेजस्वी यादव ने कहा कि बीजेपी के करनी और कथनी में अंतर है। पीएम को तेजस्वी ने नसीहत देते हुए कहा कि मोदी जी धर्मशास्त्र सिखाते है कि थोड़ा काम की बात कीजिए। आप 10 साल क्या किया। पीएम को बताना चाहिए कि बिहार के लिए आपने क्या किया। जो भी पिछड़ा वर्ग है चाहे वह धर्म के आधार पर ही क्यों नहीं दिया। सबको कर्पूरी ठाकुर ने आरक्षण दिया है। पीएम नरेंद्र मोदी के रोड शो पर तेजस्वी ने कहा कि हमने रोजगार के मुद्दे पर उन्हें सड़क पर ले आया जब वह पटना आए तो आप लोग भी उनसे पूछिएगा।

केंद्रीय मंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने कहा है कि लालू परिवार लोकसभा चुनाव के बाद खत्म हो जाएगा। तेजस्वी यादव ने कहा कि ये बड़े लोग हैं इन लोगों पर टिप्पणी नहीं कर सकते। इस पर मुद्दे की बात होनी चाहिए। गरीबी, बेरोजगारी और रोजगार पर बात होनी चाहिए। क्या इस बयान से बिहार को विशेष राज्य का दर्जा मिल जाएगा। जनता इस बार उनको खत्म करेगी। झारखंड में चुनावी सभा को संबोधित करने पर कहा कि हमारे कैंडिडेट है और इस बार इंडिया गठबंधन की सरकार बन रही है।

यह भी पढ़े : तेजस्वी का PM पर तंज, कहा- मोदी हैं पीरजादा बोलते सच कम, झूठ ज्यादा

यह भी देखें : https://youtube.com/22scope

विवेक रंजन की रिपोर्ट

Share with family and friends: