सिर्फ BJP को रोकने की डील हुई है, उपेंद्र को तेजस्वी का जवाब

उपेंद्र कुशवाहा ने नीतीश कुमार से पूछा था दोनों नेताओं में क्या डील हुई है ?

गया : उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कहा है कि उनकी पार्टी राजद और जदयू के बीच एक ही डील हुई है और वो है 2024 के चुनाव में बीजेपी को रोकने की. उन्होंने कहा कि दोनों पार्टियों के बीच इसके अलावा कोई डील नहीं हुई है. तेजस्वी यादव ने जदयू नेता उपेंद्र कुशवाहा के बयान के बारे में पूछे जाने पर ये बातें कही.

‘सांप्रदायिक शक्तियों के खिलाफ एक साथ आई है दोनों पार्टियां’

उपेंद्र कुशवाहा ने नीतीश कुमार पर हमला बोलते हुए कहा था कि उनकी राजद के साथ क्या डील हुई है ये सामने आना चाहिए. तेजस्वी यादव ने आगे कहा कि दोनों पार्टियां सांप्रदायिक शक्तियों के खिलाफ एक साथ आई है. उन्होंने कहा कि उपेंद्र कुशवाहा भी इसी विचारचारा को मानने वाले हैं इसलिए उन्हे भी हमारा साथ देना चाहिए.

22Scope News

नीतीश कुमार के खिलाफ उपेंद्र कुशवाहा ने खोला मोर्चा

गौरतलब है कि जेडीयू के वरिष्ठ नेता उपेंद्र कुशवाहा ने इन दिनों पार्टी सुप्रीमो और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के खिलाफ मोर्चा खोल रखा है. उन्होंने नीतीश कुमार पर राजद के साथ गुप्त डील करने का आरोप लगाते हुए पार्टी नेताओं से जानकारी साझा करने की मांग की है.

उपेंद्र कुशवाहा ने पिछले दिनों कहा था कि उनकी वजह से जदयू का राजद में विलय रूका. उन्होंने कहा था कि जदयू और नीतीश कुमार कमजोर हुए हैं और साजिश के तहत उन्हे और कमजोर करने की कोशिश की जा रही है. उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि राजनीतिक रूप से जब जब नीतीश कुमार कमजोर हुए हैं, हमने उनको सहयोग करने का काम किया लेकिन आज कुछ लोग उन्हे गाली दे रहे हैं.

‘अपना हिस्सा लिए बिना नहीं जाएंगे’

उपेंद्र कुशवाहा का बागी तेवर को देखते हुए पार्टी के कई नेताओं के साथ-साथ नीतीश कुमार ने भी जहां मर्जी जाने की बात कही थी. लेकिन उपेंद्र कुशवाहा ने ये कहते हुए पार्टी छोड़ने स इनकार कर दिया है कि अपना हिस्सा लिए बिना वो कहीं नहीं जाएंगे.

Share with family and friends: