Friday, August 29, 2025

Related Posts

तेजस्वी के युवा छात्र संसद के बाद बेकाबू हुई भीड़, बाल बाल बचे तेजस्वी

पटना: राजधानी पटना में गुरुवार को राजद की तरफ से युवा छात्र संसद का आयोजन किया गया था। राजधानी पटना में युवा छात्र संसद के बाद एक हादसे में बड़ी घटना होते होते रह गई। घटना में एक कार्यकर्ता भी जख्मी हो गया जिसे इलाज के लिए अस्पताल पहुँचाया गया है। बताया जा रहा है कि कार्यक्रम के बाद जब बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री एवं राजद नेता तेजस्वी यादव बाहर निकलने लगे उसी वक्त भीड़ बेकाबू हो गई और एंट्री गेट से जा भिड़ी। इस आपाधापी में गेट पर लगा शीशा टूट गया जिसमें एक कार्यकर्ता घायल हो गया।

यह भी पढ़ें – अब विभाग नहीं शिक्षक खुद ही करेंगे अपना ट्रांसफर, पूरी प्रक्रिया जानने के लिए पढ़ें…

बता दें कि राजधानी पटना में स्थित बापू सभागार में राजद की तरफ से युवा छात्र संसद का आयोजन किया गया था। छात्र संसद को संबोधित करने के लिए बिहार विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव भी पहुंचे थे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए तेजस्वी यादव ने राज्य के छात्रों से कई वादे किये। तेजस्वी ने स्कूलों में मिड डे मील में दूध के साथ ही दो अंडे देने और सरकारी स्कूलों में डिजिटल लाइब्रेरी की स्थापना करने का भी वादा किया है।

https://www.youtube.com/@22scopestate/videos

यह भी पढ़ें-  अब तेज प्रताप यादव रचेंगे बिहार का नया अध्याय, पढ़ें क्या करने वाले हैं…

134,000FansLike
23,800FollowersFollow
587FollowersFollow
587,000SubscribersSubscribe