Sunday, September 7, 2025

Related Posts

Jammu Kashmir में आतंकवादी हमला, बिहार के 3 मजदूर समेत 7 की मौत

जम्मू कश्मीर: जम्मू कश्मीर में विधानसभा चुनाव के बाद अभी मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने ठीक से अपना कार्यभार भी नहीं संभाला है और आतंकवादियों ने हमला कर सात लोगों की हत्या कर बड़ी चुनौती दी है। आतंकियों ने जम्मू कश्मीर के गांदरबल के सोनमर्ग के पास जेड मोड़ सुरंग निर्माण कर रही कंपनी में काम करने वाले छः मजदूर और एक डॉक्टर की हत्या कर दी।

बताया जा रहा है सात मृतकों में पांच प्रवासी मजदूर हैं। हमले की जिम्मेदारी लश्कर-ए-तैयबा के सहयोगी संगठन द रेजिस्टेंस फ़्रंट (टीआरएफ) ने ली है। बताया जा रहा है कि रविवार की रात आतंकियों ने सुरंग बना रही कंपनी के शिविर में पहुंच कर अचानक फायरिंग कर दी जिसमें सात लोगों की गोली लगने से मौत हो गई। मृतकों में कश्मीरी डॉक्टर शाहनवाज, पंजाब के गुरमीत, मध्य प्रदेश के अनिल और बिहार के तीन मजदूर हनीफ, कलीम और फहीम के रूप में की गई।

बताया जा रहा है कि दो की संख्या में पहुंचे आतंकियों ने इस घटना को अंजाम दिया। घटना के बाद मौके पर अफरातफरी मच गई वहीं सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके को घेर कर सर्च अभियान में जुट गई। बता दें कि एक दिन पहले ही शनिवार जम्मू कश्मीर के सोपियां में भी बिहार के एक मजदुर की हत्या आतंकवादियों ने कर दी थी। सोपियां में मजदूर की हत्या के विरोध में स्थानीय लोगों ने शांति मार्च भी निकाला था।

यह भी पढ़ें- Fish पकड़ने से किया मना, मांगी रंगदारी, नहीं दिया तो की मारपीट और फायरिंग

https://youtube.com/22scope

 

77वें जन्मदिन 77वें जन्मदिन 77वें जन्मदि77वें जन्मदिन77वें जन्मदिनन
Jammu Kashmir Jammu Kashmir Jammu Kashmir

Jammu Kashmir

138,000FansLike
24,100FollowersFollow
628FollowersFollow
603,100SubscribersSubscribe