Kashmir के मैराथन में दौड़े 1700 लोग, सीएम उमर अब्दुल्ला संग दौड़े अभिनेता सुनील शेट्टी भी

श्रीनगर में रविवार को मैराथन के उद्घाटन से ऐन पहले मंच पर सीएम उमर अब्दुल्ला और अभिनेता सुनील शेट्टी।

डिजीटल डेस्क: Kashmir के मैराथन में दौड़े 1700 लोग, सीएम उमर अब्दुल्ला संग दौड़े अभिनेता सुनील शेट्टी भी। जम्मू कश्मीर में पहली बार रविवार को हुए अंतरराष्ट्रीय मैराथन को लेकर लोगों मे खासा उत्साह देखा गया।

देश और विदेश से करीब 1700 एथलीटों ने हिस्सा लिया। इनमें 59 विदेशी खिलाड़ी भी शामिल थे। सीएम उमर अब्दुल्ला ने हरी झंडी दिखाकर इस मैराथन को रवाना किया और इस दौरान बॉलीवुड एक्टर सुनील शेट्टी भी मैराथन में सीएम उमर अब्दुल्ली संग दौड़े।

उत्साहित सीएम उमर बोले – आज अपने आप से बहुत खुश हूं…

जम्मू कश्मीर में पहली बार रविवार को अंतरराष्ट्रीय मैराथन की मेजबानी की गई। इसमें हर उम्र के लोगों ने दौड़ लगाई तो हाल में दूसरी बार राज्य के मुख्यमंत्री का कार्यभार संभालने वाले उमर अब्दुल्ला खासे उत्साहित दिखे। अभिनेता सुनील शेट्टी संग वह पूरी दूरी तक दौड़े भी।

सीएम उमर अब्दुल्ला ने कहा कि – ‘…जम्मू-कश्मीर में आज पहली बार अंतरराष्ट्रीय मैराथन का आयोजन हुआ। इस मेगा इवेंट में खिलाड़ियों ने 42 किलोमीटर फुल मैराथन और 21 किलोमीटर हाफ मैराथन में भाग लिया।

मैं आज अपने आप से बहुत खुश हूं। मैंने कश्मीर हाफ मैराथन (21 किमी) को 5 मिनट 54 सेकंड प्रति किलोमीटर की स्पीड से पूरा किया।

मैं अपने जीवन में कभी भी 13 किमी से अधिक नहीं दौड़ा हूं और वह भी केवल एक बार। आज मैं अपने जैसे अन्य शौकिया धावकों के उत्साह से प्रेरित होकर दौड़ा।

कोई ट्रेनिंग नहीं, कोई योजना नहीं थी। रास्ते में एक केला और कुछ खजूर लिया। दो घंटे में 21 किलोमीटर दौड़ा’।

श्रीनगर में रविवार को मैराथन के दौरान सीएम उमर अब्दुल्ला और अभिनेता सुनील शेट्टी।
श्रीनगर में रविवार को मैराथन के दौरान सीएम उमर अब्दुल्ला और अभिनेता सुनील शेट्टी।

अभिनेता सुनील शेट्टी बोले – अविश्वसनीय रहा कश्मीर में मैराथन, इससे बेहतर कुछ नहीं…

श्रीनगर में मैराथन में भाग लेने के बाद मीडिया से मुखातिब बालीवुड अभिनेता सुनील शेट्टी ने अंतर्राष्ट्रीय कश्मीर मैराथन 2024 पर बहुत प्रसन्नता जाहिर की।

सुनील शेट्टी ने कहा, –‘…अविश्वसनीय रहा, यहां इसे आयोजित करने का आइडिया बेहद अच्छा था। 1700 खिलाड़ी जो 13 देशों से आए हुए हैं, वे इसमें शामिल हुए।

…खेल को आगे जाना ज़रूरी है। मैं यहां जब भी आया हूं शांति महसूस हुई है। आज इस खेल का आयोजन बेहद रोमांचित रहा है। …कश्मीर के लोगों ने भी मेहमान नवाज़ी की जोकि हमें दिखाई दी।

…अंतरराष्ट्रीय कश्मीर मैराथन 2024 बहुत रोमांचक रहा। इतने सारे बच्चे इसके लिए उत्साहित हैं, यह देखना बहुत अच्छा है। स्वर्ग में मैराथन, इससे बेहतर कुछ नहीं हो सकता।

100% यह (एडवेंचर टूरिज्म को) बढ़ावा देगा। …कश्मीर अपनी खूबसूरती के लिए जाना जाता है। मुझे लगता है कि दुनिया यहां आने के लिए इंतज़ार कर रही है।

इसमें सभी देशों से 11-15 से ज़्यादा प्रतिभागी थे। यह बताता है कि यह कितना सुरक्षित और खूबसूरत है। …यहां बहुत सारी फ़िल्मों की शूटिंग हुई है, और हम शूटिंग के लिए कश्मीर वापस आने के लिए उत्साहित हैं’।

Share with family and friends: