निरसा. निरसा के पूर्व विधायक गुरुदास चटर्जी का 26वां शहादत दिवस मनाया गया। उन्हें श्रद्धाजांलि देने के लिए कार्यक्रम में जनसैलाब उमड़ा। सांसद, विधायक समेत कई दिग्गजों ने उन्हें नम आंखों से श्रद्धांजलि दी। इस दौरान बिहार के आरा से माले सांसद सुदामा प्रसाद ने कहा कि ये देश बाबा साहब के संविधान से चलेगा न कि मनुस्मृति से चलेगा।
पूर्व विधायक गुरुदास चटर्जी का 26वां शहादत दिवस
वहीं निरसा विधायक अरूप चटर्जी ने कहा कि आज 25 वर्ष बीत जाने के बाद भी उनके पिता गुरुदास चटर्जी के प्रति आम जनमानस का प्यार कम नहीं हुआ है। इसका नतीजा है कि बड़ी संख्या में लोग यहां पहुंचकर उन्हें याद करते हैं। विधायक चटर्जी ने कहा कि उनके पिता गुरुदास चटर्जी हमेशा से गरीब मजदूर पीड़ित और शोषितों की आवाज बनकर लोगों के दिलों में एक अमिट छाप छोड़कर गए हैं, जिन्हें लोग भुला नहीं पा रहे हैं।
Highlights