पूर्व सैनिक को बड़बोले विधायक ने दी धमकी, अभी तो जमीन, फिर पूरे परिवार को…

पूर्व सैनिक को बड़बोले विधायक ने दी धमकी, अभी तो जमीन, फिर पूरे परिवार को...

भागलपुर : भागलपुर के गोपालपुर से बड़बोले जदयू विधायक गोपाल मंडल पर एक पूर्व सैनिक नंदन यादव ने मंगलवार को प्राथमिकी दर्ज करायी है। पूर्व सैनिक ने जमीन पर कब्जा करने और परिवार समेत जान मार देने की धमकी का आरोप लगाया। गोलीबारी करने का भी आरोप है। विधायक गोपाल मंडल कल यानी 17 दिसंबर को ही क्षेत्र की समस्याएं लेकर सीएम नीतीश कुमार से मिले थे। जानकारी के अनुसार, भवानीपुर गांव में विवादित जमीन पर कब्जा दिलाने के मामले में एक रिटायर्ड सैनिक ने मामला दर्ज कराया है।

रिटायर्ड सैनिक का आरोप

नंदन यादव का आरोप है कि 21 नवंबर को दरोगी यादव, टुनो यादव, पवन यादव और कैलाश यादव नामक लोगों ने उनकी जमीन पर जबरन कब्जा कर लिया। इतना ही नहीं, उन्होंने रात में नंदन यादव के घर पर गोलीबारी भी की और धमकी दी कि यह जमीन अब उनकी है। नंदन यादव ने आरोप लगाया कि विधायक गोपाल मंडल इस पूरे मामले में शामिल हैं और उन्होंने अंचल कार्यालय में दबाव डालकर जमीन की रसीद कटवा दी है।

यह भी पढ़े : गोपाल मंडल का विवादित बयान, कहा- दारू व लड़की के शौकीन है भागलपुर SP

यह भी देखें :

Share with family and friends: