Wednesday, July 9, 2025

Related Posts

Floor Test से पहले विधानसभा के बाहर धरने पर बैठे सहायक पुलिसकर्मी, कर रहे हैं ये मांग…

Ranchi : आज विधानसभा में विश्वास मत (Floor Test) होना है। फ्लोर टेस्ट से पहले आज विधानसभा के बाहर सहायक पुलिसकर्मी के सैंकड़ों की संख्या में जवान धरने पर बैठ गए। धरने पर बैठे सहायक पुलिसकर्मी लगाता हेमंत सरकार हाय हाय के नारे लगा रहे हैं। वे लोग सीएम हेमंत सोरेन से बात कर अपनी मांग उनके सामने रखने की मांग कर रहे हैं।

Floor Test : पुलिसकर्मी स्थाई करने की कर रहे हैं मांग 

इसके साथ ही धरने पर बैठे पुलिसकर्मी स्थाई करने की मांग कर रहे हैं। उनकी मांग है कि छत्तीसगढ़ की तर्ज पर राज्य के सहायक कर्मियों को स्थाई किया जाए। उनका कहना है कि जब 4 साल बाद मुख्यमंत्री बदले जा सकते हैं तो हमारी समस्या दूर क्यों नहीं हो सकता है। उनका कहना है कि इसके लिए वे लोग 7 साल से प्रदर्शन कर रहे हैं पर अभी तक इसकी ओर किसी ने ध्यान नहीं दे रहा है।