Saif Ali Khan के घर में पहले से था हमलावर, नौकरानी से हो रही पूछताछ

डिजीटल डेस्क : Saif Ali Khan के घर में पहले से था हमलावर, नौकरानी से हो रही पूछताछ।  Saif Ali Khan के मुबई के बांद्रा स्थित अपार्टमेंट में गुरूवार तड़के संदिग्ध चोर के चाकू से हुए हमले की घटना में जांच में जुटी मुंबई क्राइम ब्रांच ने नया खुलासा किया है। मुंबई क्राइम ब्रांच का कहना है कि अभिनेता Saif Ali Khan पर हमला करने वाला तथाकथित चोर पहले से अभिनेता के घर में मौजूद था।

पुरे मामले में Saif Ali Khan की नौकरानी नैनी की भूमिका संदिग्ध है। उससे भी पूछताछ जारी है और घटनास्थल के आसपास से जुटाए गए सीसीटीवी फुटेज के आधार पर सारे बयानों का मिलान करते हुए जांच को आगे बढ़ाया जा रहा है।

बता दें कि गुरूवार तड़के करीब 3 बजे अभिनेता Saif Ali Khan के घर में चोर घुसा था और आरंभिक जानकारी के मुताबिक, उस चोर की नौकरानी से हुई बहस के दौरान अभिनेता Saif Ali Khan भी जग गए थे। शोर सुनकर अभिनेता Saif Ali Khan जब नौकरानी को बचाते हुए चोर को दबोचने का प्रयास तो चोर ने चाकू से Saif Ali Khan पर 6 वार किए जिनमें से 2 वार के चलते Saif Ali Khan को गंभीर चोट आई। उन्हीं दो घावों का मुंबई के लीलावती अस्पताल में उपचार जारी है।

Saif Ali Khan पर हमले की घटना में मुंबई पुलिस का ताजा बयान

अभिनेता Saif Ali Khan पर हुए हमले को लेकर अब मुंबई की बांद्रा पुलिस ने नए सिरे से बयान जारी किया है। मुंबई पुलिस के मुताबिक, – मामले में तीन संद‍िग्‍धों को ह‍िरासत में लिया गया है और पूछताछ की जा रही है। इसके साथ ही घर की नौकरानी और बाकी स्‍टाफ से भी पूछताछ की जा रही है। मामले में नौकरानी की भूम‍िका को संदिग्‍ध मानी जा रही है।

अभिनेता सैफ अली खान की फाइल फोटो
अभिनेता सैफ अली खान की फाइल फोटो

ऐसा इसल‍िए कि घटना के वक्‍त की दो घंटे की CCTV फुटेज में कोई भी बाहरी संदिग्‍ध घर के अंदर घुसता हुआ नहीं देखा गया है। ऐसे में समझा जा रहा है हमलावर पहले से घर में मौजूद था। आशंका है कि वह पाइपलाइन या फिर एसी के डक्‍ट से अंदर दाख‍िल हुआ हो। अभी तक यह साफ नहीं है कि Saif Ali Khan को चाकू मारा गया है या लुटेरे के साथ हुई हाथापाई में वह घायल हुए हैं।

मुंबई क्राइम ब्रांच भी घटना की जांच कर रही है। Saif Ali Khan को कुल 6 जगह चाकू से चोट आई हैं। शुरुआती जांच में यह मामला लूट का लग रहा है। बांद्रा पुलिस ने घटना के वक्‍त और उससे पहले की CCTV फुटेज खंगाली है, जिसमें कोई भी संदिग्‍ध घर में घुसता हुआ नहीं दिखा है। घर में रहने वालों के जागने और शोर मचने के बाद लुटेरा हमलाकर मौके से भाग गया।

अभनेता सैफ अली खान की पुरानी तस्वीर।
अभनेता सैफ अली खान की पुरानी तस्वीर।

एक निजी टीवी चैनल ने Saif Ali Khan के बच्चों के कमरे में  हमलावर के घुसने की बात कही…

मामले की जांच में जुटी मुंबई क्राइम ब्रांच की टीम घटना के संबंध में एक राष्ट्रीय निजी टीवी चैनल की ओर से प्रसारत जानकारी को अपने जांच में शामिल किया है।

अभिनेता सैफ अली खान की फाइल फोटो
अभिनेता सैफ अली खान की फाइल फोटो

उस टीवी चैनल की ओर से घटना के बारे में प्रसारित किया गया कि – ‘संदिग्‍ध लुटेरा Saif Ali Khan के बच्‍चों तैमूर और जेह के कमरे में घुसा था। बच्‍चों की देखभाल करने वाली नौकरानी नैनी को आसपास आवाज सुनाई दी, जिस पर उसकी नींद खुली। बच्‍चे भी जग गए और शोर मचाने लगे। इसी पर Saif Ali Khan और बाकी परिवार वालों की नींद खुली।

…Saif Ali Khan जब बच्‍चों के कमरे में पहुंचे तो वह अज्ञात शख्‍स नैनी से झगड़ रहा था। Saif Ali Khan ने बीच-बचाव किया, जिससे घबराकर उस अज्ञात ने चाकू से Saif Ali Khan पर हमला कर दिया और वहां से फरार हो गया’।

अभिनेता सैफ अली खान
अभिनेता सैफ अली खान

सीसीटीवी और आसपास के इमारतों की जांच में भी जुटी है मुंबई की क्राइम ब्रांच

पुलिस Saif Ali Khan की बिल्डिंग के सीसीटीवी और आसपास की बिल्डिंगों के सीसीटीवी फुटेज चेक कर रही है। हमलावर कौन था, कहां से आया था और हमले का मकसद क्या था, इसकी जानकारी अभी तक पुलिस को नहीं मिल पाई है। बताया जा रहा है कि  रात में कुल 7 सिक्योरिटी गार्ड सैफ के घर में तैनात थे। घर के अंदर जाने के लिए 3 अलग-अलग गेट हैं।

अभिनेता सैफ अली खान की फाइल फोटो
अभिनेता सैफ अली खान की फाइल फोटो

घटना के बाद मुंबई पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।  बता दें कि Saif Ali Khan अपने बच्चों और परिवार की सेफ्टी का पूरा ध्यान रखते हैं। इसलिए Saif Ali Khan ने बिल्डिंग के गार्ड्स के अलावा अपने पर्सनल गार्ड्स भी हायर किए हुए हैं।  Saif Ali Khan-करीना की बिल्डिंग के नीचे दो शिफ्ट में गार्ड्स ड्यूटी करते हैं। एक वक्त पर 3 से 4 गार्ड्स मौजूद रहते हैं। हमला सुबह के 3 बजे के करीब हुआ, ऐसे में सवाल नाइट शिफ्ट वालों पर उठता है।

इस बीच Saif Ali Khan पर हुए हमले के बाद अब गार्ड का पहला बयान सामने आया है।  सिक्योरिटी गार्ड का कहना है कि जब ये घटना घटी तो वो उस वक्त सो रहे थे। उनकी शिफ्ट सुबह की है, वो उस वक्त सो रहे थे। नाइट शिफ्ट वालों से घटना के बारे में पता करो। बता दें, कि Saif Ali Khan और करीना कपूर के घर पर टाइट सिक्योरिटी रहती है। दो शिफ्ट में गार्ड्स सैफ के घर की चौकीदारी करते हैं।

Video thumbnail
परिसीमन को लेकर बोले विधायक राजेश कच्छप | Jharkhand | #Shorts | 22Scope
00:35
Video thumbnail
गर्मी से होने वाली चेहरे की समस्या से कैसे बचे सुनिए एक्सपर्ट की राय..
08:01
Video thumbnail
46 साल से उत्कृष्ट व्यवसायिक शिक्षा प्रदान कर रहा IIBM,बेस्ट प्लेसमेंट देना मुख्य उद्देश्य
06:29
Video thumbnail
1932 के बाद झारखंड के कुछ ही जिलों में हुआ लैंड सर्वे, HC ने कहा - एफिडेविट दाखिल कर बताए कि कब…
05:37
Video thumbnail
पहलगाम आतंकी हमले पर बोले विधायक राजेश कच्छप | #Shorts | 22Scope
00:39
Video thumbnail
पहलगाम आतंकी हमले में रॉबर्ट वाड्रा के बयान पर क्या बोले झारखंड कांग्रेस MLA दल के नेता प्रदीप यादव
07:54
Video thumbnail
Jharkhand School Closed : बच्चों को राहत, बदल गया स्कूल का समय, आसमान से बरस रही आग को लेकर फैसला
03:39
Video thumbnail
कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद हजारीबाग में भी पुलिस हुई अलर्ट, एसपी ने कहा...
04:15
Video thumbnail
अधिकारी बताकर बदमाशों ने वृद्ध महिला से की ठगी, मॉर्निंग वाक के लिए निकली थी महिला | Dhanbad News
02:37
Video thumbnail
सीमा हैदर भारत में रहेगी या वापस जाएगी पाकिस्तान, अधिवक्ता अभय मिश्रा से जानिए
15:29