28.1 C
Jharkhand
Sunday, May 19, 2024

Live TV

कोयलांचल के जांबाजों ने पावर लिफ्टिंग में लहराया परचम, 8 स्वर्ण समेत जीते 19 पदक

बाघमारा (धनबाद) : कोयलांचल का बाघमारा क्षेत्र जो हाल के दिनों में कोयले में वर्चस्व की लडाई और रक्तरंजित भूमि के लिए जाना जाता रहा है. लेकिन बाघमारा के जांबाज बच्चों ने इस बार अपने हुनर के दम पर आज बाघमारा का नाम राष्ट्रीय पटल पर लिखने का काम किया है.

गुजरात के सूरत में नेशनल स्पोर्ट्स फेडरेशन के तत्वावधान में आयोजित राष्ट्र स्तरीय पावरलिफ्टिंग प्रतियोगिता में झारखंड की टीम से 12 खिलाड़ियों ने भाग लिया. जिसमें से 10 कतरास के कपडापट्टी स्थित फिटनेस जिम के प्रशिक्षु हैं. इस प्रतियोगिता में अपना परचम लहराते हुए दो महिला खिलाड़ी सहित आठ खिलाड़ियों ने आठ स्वर्ण पदक सहित कुल 19 पदक प्राप्त किये. साथ ही प्रतियोगिता के रनर की ट्रॉफी भी प्राप्त की. इस प्रतियोगिता में 14 राज्यों ने भाग लिया था.

22Scope News

इस उपलब्धि पर खुशी जाहिर करते हुए खिलाड़ियों ने जीत का श्रेय अपने कोच और प्रतियोगिता के विजेता खिलाड़ी अजय अग्रवाल को दिया. विजेता खिलाड़ियों ने झारखंड सरकार को राज्य के खेल जगत के प्रतिभावानों के प्रति मेहरबान बताते हुए कहा कि एशिया लेवल तक खेलने को लेकर सार्थक मदद की उम्मीद लगाई है. इस दौरान यह भी कहा कि इस प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन का सपना सभी खिलाड़ियों ने देखा था और उसे साकार करने के लिए दिन’रात की मेहनत भी की.बहरहाल जिस तरह से इन खिलाड़ियों ने अपने क्षेत्र ही नहीं झारखंड के नाम अपने प्रतिभा से रौशन किया है, ऐसे में इन खिलाड़ियों को और मजबूती देने की दिशा में ठोस पहल करने की जरूरत है.

रिपोर्ट : सुरजदेव मांझी

Related Articles

Stay Connected

115,555FansLike
10,900FollowersFollow
314FollowersFollow
187,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -

Latest Articles